ETV Bharat / state

बेनामी संपत्ति के मामले में गायत्री प्रजापति के करीबियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के रिश्तेदारों से विजिलेंस विभाग आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ करेगा. जांच में पता चला है कि 22 से ज्यादा ऐसी बेनामी संपत्तियां हैं, जो गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अपने रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर खरीदी थीं.

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 12:38 PM IST

लखनऊ: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के रिश्तेदारों और करीबियों की मुश्किलें अब और बढ़ने जा रही हैं. विजिलेंस विभाग आय से अधिक संपत्ति के मामले में जल्द इनके रिश्तेदारों और करीबियों से पूछताछ करेगी. जांच में पता चला है कि 22 से ज्यादा ऐसी बेनामी संपत्तियां हैं, जो गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अपने रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर खरीदी थीं. अब विजिलेंस की तरफ से इन करीबियों की जांच शुरू हो गई है. इन संपत्तियों के दस्तावेजों से लेकर उनके पास संपत्ति खरीदने के स्रोतों, आयकर रिटर्न और बैंक के खातों के बारे में भी जानकारी भी जुटाई जाएगी.

पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों की और बढ़ेंगी मुश्किलें
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की तरफ से पिछले दिनों मुकदमा दर्ज कराया गया था, क्योंकि गायत्री प्रजापति पर आय से 6 गुना ज्यादा संपत्ति का पता जांच में पाया गया था. विजिलेंस जांच में गायत्री प्रजापति की 22 ऐसी बेनामी संपत्तियों का भी पता चला है जो उन्होंने अपने करीबियों और रिश्तेदारों के नाम से खरीदी थीं. अब इन संपत्ति की जांच विजिलेंस कर रहा है और जल्द ही इन संपत्तियों के खरीदारों से पूछताछ की जाएगी. विजिलेंस इन बेनामी संपत्तियों को खरीदने के लिए धन के स्रोत, आयकर रिटर्न और बैंक खातों के संबंध में भी पूछताछ करेगी.

गायत्री के पास मिली थी आय से 6 गुना अधिक संपत्ति
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर खनन घोटाले के मामले में जहां सीबीआई जांच कर रही है, तो वहीं मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की जांच जारी है. वहीं अब विजिलेंस की तरफ से आय से अधिक संपत्ति के मामले में पिछले दिनों गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मुकदमा दर्ज किया गया था. 2012 से लेकर 2017 के बीच में गायत्री प्रसाद प्रजापति ने 50 लाख की आय के मुकाबले 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई थी, जो उनकी आय से 6 गुना पाई गई.

लखनऊ: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के रिश्तेदारों और करीबियों की मुश्किलें अब और बढ़ने जा रही हैं. विजिलेंस विभाग आय से अधिक संपत्ति के मामले में जल्द इनके रिश्तेदारों और करीबियों से पूछताछ करेगी. जांच में पता चला है कि 22 से ज्यादा ऐसी बेनामी संपत्तियां हैं, जो गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अपने रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर खरीदी थीं. अब विजिलेंस की तरफ से इन करीबियों की जांच शुरू हो गई है. इन संपत्तियों के दस्तावेजों से लेकर उनके पास संपत्ति खरीदने के स्रोतों, आयकर रिटर्न और बैंक के खातों के बारे में भी जानकारी भी जुटाई जाएगी.

पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों की और बढ़ेंगी मुश्किलें
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की तरफ से पिछले दिनों मुकदमा दर्ज कराया गया था, क्योंकि गायत्री प्रजापति पर आय से 6 गुना ज्यादा संपत्ति का पता जांच में पाया गया था. विजिलेंस जांच में गायत्री प्रजापति की 22 ऐसी बेनामी संपत्तियों का भी पता चला है जो उन्होंने अपने करीबियों और रिश्तेदारों के नाम से खरीदी थीं. अब इन संपत्ति की जांच विजिलेंस कर रहा है और जल्द ही इन संपत्तियों के खरीदारों से पूछताछ की जाएगी. विजिलेंस इन बेनामी संपत्तियों को खरीदने के लिए धन के स्रोत, आयकर रिटर्न और बैंक खातों के संबंध में भी पूछताछ करेगी.

गायत्री के पास मिली थी आय से 6 गुना अधिक संपत्ति
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर खनन घोटाले के मामले में जहां सीबीआई जांच कर रही है, तो वहीं मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की जांच जारी है. वहीं अब विजिलेंस की तरफ से आय से अधिक संपत्ति के मामले में पिछले दिनों गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मुकदमा दर्ज किया गया था. 2012 से लेकर 2017 के बीच में गायत्री प्रसाद प्रजापति ने 50 लाख की आय के मुकाबले 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई थी, जो उनकी आय से 6 गुना पाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.