लखनऊ: कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में जब लॉकडाउन की आशंंका से मजदूर पलायन करने पर मजबूर हैं तो उस पर गायत्री परिवार ट्रस्ट एक उम्मीद बन कर सामने आया है. गायत्री परिवार ट्रस्ट, गायत्री शक्तिपीठ, कुर्सी रोड, रामपुर, देवराई, बख्शी का तालाब जैसे कम्युनिटी किचन से रोजाना कोरोना संक्रमित परिवारों के घर भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
472 परिवारों को पहुंचा चुका है भोजन
यह कम्यूनिटी किचन फौजी ढाबा, जानकी प्रसाद पेट्रोल पंप, सीतापुर रोड, बक्शी का तालाब से संचालित हो रहा है. गायत्री परिवार की ओर से कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अब तक 472 परिवारों को शुद्ध सात्विक भोजन की आपूर्ति करा चुका है. गायत्री परिवार ट्रस्ट, गायत्री शक्तिपीठ, कुर्सी रोड, लखनऊ द्वारा लिए गए निर्णयानुसार 28 अप्रैल से कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई. जहां से निःशुल्क भोजन के अलावा संक्रमित परिवार को गायत्री परिवार की ओर से निर्मित डबल लेयर कॉटन माउथ मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
पढ़ें: यूजी-पीजी में 31 मई और पीएचडी में 15 मई तक लिए जाएंगे आवेदन
खाने के लिए इन नंबरों पर करा सकते हैं बुकिंग
जरूरतमंद परिवार भोजन प्राप्त करने के लिए इन फोन नंबरों पर बुकिंग करा सकते हैं: 7525038177, 7525038200,9532718220