लखनऊ: सरकार ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की, जिसमें प्रति सिलेंडर 144.5 किलो की बढ़ोतरी कर दी गई है. अब 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 749 की बजाय 893.50 रुपए में मिलेगा. 5 किलो भार के छोटे सिलेंडर की बिक्री दर में 50.50 रुपये की वृद्धि की गई है. अब छोटा सिलेंडर 276 की बजाए 326.50 में मिलेगा. इस बढ़ोतरी के बाद उपभोक्ताओं को जोरदार झटका लगा है.
इस साल के 1 जनवरी के बाद गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े थे और लोग उम्मीद जता रहे थे कि सरकार ने उन्हें रियायत दे रही है. जनवरी के खत्म होते ही फरवरी के दूसरे हफ्ते में सरकार ने आम आदमी को एक जोरदार झटका दिया है. जनवरी में दाम नहीं बढ़े थे जबकि उसके पहले लगातार चार बार रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी पर राजधानी लखनऊ के उपभोक्ताओं से हमने बातचीत करी तो वह गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी से निराश दिखे.
गैस सिलेंडर में हुई इस बढ़ोतरी के बाद उपभोक्ताओं में गैस के बढ़े दामों को लेकर के निराशा है. उम्मीद है आने वाले दिनों में सरकार इन गैस के दामों में कटौती कर उपभोक्ताओं को राहत देगी, जिससे आम आदमी अपना खर्चा सीमित दायरे में रहकर भी चला पाएगा.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन