ETV Bharat / state

दीनदयाल जयंती पर सभी ब्लॉकों में लगेगा 'गरीब कल्याण मेला', सीएम ने दिए निर्देश - लखनऊ ताजा खबर

अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को सभी ब्लॉकों पर 'गरीब कल्याण मेला' आयोजित किया जाएगा. सीएम योगी ने इसको लेकर निर्देश दिए हैं.

सीएम ने दिए निर्देश
सीएम ने दिए निर्देश
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 1:07 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 सितम्बर को अंत्योदय के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर प्रदेश के सभी विकास खण्डों में 'गरीब कल्याण मेला' आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों व सिद्धान्तों के अनुरूप समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने गरीब कल्याण मेले के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को शासन की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब कल्याण मेले के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय से की जाएं. इस अवसर पर आरोग्य मेला भी आयोजित किया जाए. आरोग्य मेले में चिकित्सा के साथ-साथ परिवार कल्याण, पोषण तथा स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में कार्यक्रम संचालित किए जाएं. पात्र व्यक्तियों द्वारा आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से 05 लाख रुपये तक चिकित्सा लाभ प्राप्त किया जा सकता है. आरोग्य मेले में इन योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पात्र लोगों को इनसे जोड़ने की कार्रवाई भी की जाए.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने बच्चे को गोद में उठाकर यूं दिया प्यार, देखें वीडियो

सीएम ने कहा कि गरीब कल्याण मेले के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टॉल स्थापित किए जाएं. इनके माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही इन योजनाओं से जरूरतमन्दों को आच्छादित किये जाने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए. वृद्धावस्था, निराश्रित महिला और दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं से जरूरतमन्दों को जोड़ने की कार्रवाई की जाए. दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग वितरित किए जाएं. विभिन्न विभागों द्वारा कृषि कल्याण की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान किया जाए. लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृति-पत्र प्रमाण पत्र कृषि यंत्र वितरण भी सुनिश्चित कराये जाएं. बैंकों से समन्वय स्थापित कर 'एक जनपद, एक उत्पाद योजना' सहित स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए ऋण वितरण का कार्य भी इस अवसर पर किया जाए. गरीब कल्याण मेले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 सितम्बर को अंत्योदय के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर प्रदेश के सभी विकास खण्डों में 'गरीब कल्याण मेला' आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों व सिद्धान्तों के अनुरूप समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने गरीब कल्याण मेले के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को शासन की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब कल्याण मेले के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय से की जाएं. इस अवसर पर आरोग्य मेला भी आयोजित किया जाए. आरोग्य मेले में चिकित्सा के साथ-साथ परिवार कल्याण, पोषण तथा स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में कार्यक्रम संचालित किए जाएं. पात्र व्यक्तियों द्वारा आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से 05 लाख रुपये तक चिकित्सा लाभ प्राप्त किया जा सकता है. आरोग्य मेले में इन योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पात्र लोगों को इनसे जोड़ने की कार्रवाई भी की जाए.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने बच्चे को गोद में उठाकर यूं दिया प्यार, देखें वीडियो

सीएम ने कहा कि गरीब कल्याण मेले के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टॉल स्थापित किए जाएं. इनके माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही इन योजनाओं से जरूरतमन्दों को आच्छादित किये जाने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए. वृद्धावस्था, निराश्रित महिला और दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं से जरूरतमन्दों को जोड़ने की कार्रवाई की जाए. दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग वितरित किए जाएं. विभिन्न विभागों द्वारा कृषि कल्याण की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान किया जाए. लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृति-पत्र प्रमाण पत्र कृषि यंत्र वितरण भी सुनिश्चित कराये जाएं. बैंकों से समन्वय स्थापित कर 'एक जनपद, एक उत्पाद योजना' सहित स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए ऋण वितरण का कार्य भी इस अवसर पर किया जाए. गरीब कल्याण मेले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.