ETV Bharat / state

लखनऊ: हल्की बारिश से बागवानों के चेहरे खिले - lucknow latest news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश से मलिहाबाद के बागवानों को काफी राहत मिली है. हरे भरे पौधे देख बागवानों के चेहरे खुशी के खिल उठे हैं.

lucknow news
हल्की बारिश से बागवानों ने राहत की सांस
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:14 AM IST

लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में रविवार देर शाम अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण हुई हल्की बारिश के बाद बागवानों ने राहत की सांस ली है. सीजन की पहली बारिश से जहां किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान हुआ, वहीं फल पट्टी क्षेत्र में पैधे हरे भरे दिखने लगे हैं.

lucknow news
बारिश से बागवानों के खिले चेहरे

मलिहाबाद क्षेत्र के बागवानों ने बताया कि यह पहली बारिश आम की फसल के लिए सोना साबित हुई है, क्योंकि इस समय आम की फसल को पानी की बहुत जरूरत है. उन्होंने बताया कि कुछ बागों में पानी लगा दिया गया है, लेकिन कुछ बागों में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी, जिससे पौधे सूख रहे थे. लेकिन बारिश से आम के पेड़ों की पूरी तरह से धुलाई हो गई है. साथ ही गर्मी से आम के पेड़ों में निकली नई कोपल जो झुलस रहे थे, वो भी अब हरे भरे दिख रहे हैं.

lucknow news
हल्की बारिश से बागवानों ने राहत की सांस

बागवान श्याम सिंह और विनय अवस्थी ने बताया कि इस बारिश से बागों में कुछ नमी आ गयी है, जिससे फसल काफी मजबूत होगी. साथ ही बागों पर पड़ी धूल और लाची साफ हो जाएगी. बागवानों ने मुताबिक यह बारिश काफी लाभदायक सिद्ध होगी. बारिश का पानी सीधे फलों पर पड़ेगा, साथ ही आम का तेजी से विकास होगा.

लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में रविवार देर शाम अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण हुई हल्की बारिश के बाद बागवानों ने राहत की सांस ली है. सीजन की पहली बारिश से जहां किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान हुआ, वहीं फल पट्टी क्षेत्र में पैधे हरे भरे दिखने लगे हैं.

lucknow news
बारिश से बागवानों के खिले चेहरे

मलिहाबाद क्षेत्र के बागवानों ने बताया कि यह पहली बारिश आम की फसल के लिए सोना साबित हुई है, क्योंकि इस समय आम की फसल को पानी की बहुत जरूरत है. उन्होंने बताया कि कुछ बागों में पानी लगा दिया गया है, लेकिन कुछ बागों में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी, जिससे पौधे सूख रहे थे. लेकिन बारिश से आम के पेड़ों की पूरी तरह से धुलाई हो गई है. साथ ही गर्मी से आम के पेड़ों में निकली नई कोपल जो झुलस रहे थे, वो भी अब हरे भरे दिख रहे हैं.

lucknow news
हल्की बारिश से बागवानों ने राहत की सांस

बागवान श्याम सिंह और विनय अवस्थी ने बताया कि इस बारिश से बागों में कुछ नमी आ गयी है, जिससे फसल काफी मजबूत होगी. साथ ही बागों पर पड़ी धूल और लाची साफ हो जाएगी. बागवानों ने मुताबिक यह बारिश काफी लाभदायक सिद्ध होगी. बारिश का पानी सीधे फलों पर पड़ेगा, साथ ही आम का तेजी से विकास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.