लखनऊः राजधानी के जवाहर नगर स्थित बीएसए कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित बेसिक विद्यालय में लगभग 100 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन यहां स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. स्कूल परिसर के बाहर और परिसर के आसपास कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिसकी वजह से यहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभाव चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें-नगर निगम ने भगवान को कूड़े के बीच रहने को किया मजबूर
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक बच्चों की स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है. उनका कहना है गंदगी होने के चलते बच्चे बीमार भी हो सकते हैं. कई बार इस समस्या को लेकर स्कूल के अध्यापक से भी बोला गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता. वहीं अभिवाकों ने कैमरे में बोलने से कुछ भी मना कर दिया. इस पूरे मामले पर जब स्कूल की इंचार्ज अजरा खातून से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी कुछ भी बोलने से मना कर दिया.