लखनऊ: राजधानी में डीएम सभी विभागों को प्रदूषण रोकने के लिए नई-नई गाइडलाइन दे रहे हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव कार्रवाई कर रहा है, लेकिन सब उपायों के बीच लखनऊ नगर निगम लगातार लापरवाही बरत रहा है. इसके चलते राजधानी के बंधा रोड पर दिन-रात बड़ी मात्रा में कूड़ा जलाया जा रहा है, जिससे लोगों को तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं.
लखनऊ की आबोहवा में जहर घुल गया है, जिसके चलते लोगों को तमाम समस्याएं हो रही हैं. आज स्थिति प्रदूषण सूचकांक के हिसाब से 326 एक्यूआई से ऊपर पहुंच चुका है, जो बहुत ही खराब स्थिति मानी जाती है. इस बीच लोगों को आंखों में जलन चेहरे पर प्रॉब्लम, सांस लेने में दिक्कत, छोटे बच्चों को सांस की परेशानी आदि बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- यूपी एसटीएफ ने नकली खाद बनाने वाली कंपनी का किया भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार
इस बीच लखनऊ नगर निगम द्वारा लोगों की सारी समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों को ताक पर रखकर बंधा रोड पर बड़ी मात्रा में कूड़ा जलाया जा रहा है. वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में ही नहीं दिन में भी कूड़ा जलाया जाता है, जिसकी वजह से उन्हें घर की खिड़की, दरवाजे बंद रखने पड़ते हैं. नगर निगम उनकी समस्याओं को नहीं सुनता है.
ऐसी चीजें अगर हो रही है तो इसमें सुधार किया जाएगा, क्योंकि अभी तो वैसे ही राजधानी लखनऊ में प्रदूषण बढ़ा हुआ है. जिसके चलते शहर में समस्या बनी हुई है. नगर निगम भी ऐसी समस्याओं को निपटाने के लिए प्रयास कर रहा है. अगर कोई ऐसी गलती करता है और पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
डॉ. एसके रावत, नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी