ETV Bharat / state

राजस्थान में भी हो सकता है गैंगेस्टर विकास दुबे, राजस्थान पुलिस के संपर्क में यूपी ATS

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे घटना के बाद से फरार है. उसको लेकर यह जानकारी सामने आ रही है कि वह राजस्थान में छुपा हो सकता है. ऐसे में स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच भी पूरी तरह से चौकस और सतर्क हो गई है.

राजस्थान में हो सकता है गैंगस्टर विकास दुबे
राजस्थान में हो सकता है गैंगस्टर विकास दुबे
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:08 PM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश में पुलिस के 8 जवानों को मौत के घाट उतारने वाला गैंगेस्टर विकास दुबे घटना के बाद से फरार है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से अहम जानकारी सामने आ रही है कि विकास दुबे राजस्थान में भी हो सकता है. इसको लेकर स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच पूरी तरह से चौकस और सतर्क हैं. वहीं, यूपी एटीएस राजस्थान पुलिस के संपर्क में भी है.

राजस्थान में हो सकता है गैंगेस्टर विकास दुबे.

दरअसल गैंगेस्टर विकास दुबे को फरार हुए पिछले 100 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है. ऐसे में विकास दुबे जब से फरार हुआ है, तब से उसकी अलग-अलग लोकेशन ट्रेस की जा रही है. विकास दुबे की पहली लोकेशन औरैया और फिर बिजनौर में ट्रेस हुई, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि विकास दुबे यूपी से लगती राजस्थान सीमा के आस-पास हो सकता है. अभी तक कुछ ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं कि विकास दुबे राजस्थान के आस-पास है या नहीं.

पढ़ें- बदमाशों ने पाली-जोधपुर हाईवे पर पिस्तौल दिखाकर जीप लूटी

हालांकि, उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से राजस्थान सटा हुआ है. ऐसे में सूत्रों से जानकारी मिली है कि गैंगेस्टर विकास दुबे राजस्थान में भी छिपा हो सकता है. यूपी पुलिस की तमाम SOG और STF टीमें लगातार राजस्थान पुलिस के आलाधिकारियों के संपर्क में हैं. वहीं, इस बात की जानकारी दी जा रही है कि अगर गैंगेस्टर विकास दुबे से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी राजस्थान पुलिस को मिलती है तो वो जरूर यूपी पुलिस के साथ साझा करें.

TOP-15 अपराधियों की लिस्ट में विकास दुबे का नाम नहीं...

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बदमाश और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ मामले में कई पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए. वहीं, दूसरी ओर यह भी सवाल उठ रहा है कि कानपुर पुलिस विकास दुबे को अपराधी ही नहीं मानती थी. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कानपुर महानगर के एसएसपी ऑफिस में लगे जिले के टॉप 15 अपराधियों की सूची में विकास दुबे का नाम ही नहीं है.

जयपुर. उत्तर प्रदेश में पुलिस के 8 जवानों को मौत के घाट उतारने वाला गैंगेस्टर विकास दुबे घटना के बाद से फरार है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से अहम जानकारी सामने आ रही है कि विकास दुबे राजस्थान में भी हो सकता है. इसको लेकर स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच पूरी तरह से चौकस और सतर्क हैं. वहीं, यूपी एटीएस राजस्थान पुलिस के संपर्क में भी है.

राजस्थान में हो सकता है गैंगेस्टर विकास दुबे.

दरअसल गैंगेस्टर विकास दुबे को फरार हुए पिछले 100 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है. ऐसे में विकास दुबे जब से फरार हुआ है, तब से उसकी अलग-अलग लोकेशन ट्रेस की जा रही है. विकास दुबे की पहली लोकेशन औरैया और फिर बिजनौर में ट्रेस हुई, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि विकास दुबे यूपी से लगती राजस्थान सीमा के आस-पास हो सकता है. अभी तक कुछ ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं कि विकास दुबे राजस्थान के आस-पास है या नहीं.

पढ़ें- बदमाशों ने पाली-जोधपुर हाईवे पर पिस्तौल दिखाकर जीप लूटी

हालांकि, उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से राजस्थान सटा हुआ है. ऐसे में सूत्रों से जानकारी मिली है कि गैंगेस्टर विकास दुबे राजस्थान में भी छिपा हो सकता है. यूपी पुलिस की तमाम SOG और STF टीमें लगातार राजस्थान पुलिस के आलाधिकारियों के संपर्क में हैं. वहीं, इस बात की जानकारी दी जा रही है कि अगर गैंगेस्टर विकास दुबे से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी राजस्थान पुलिस को मिलती है तो वो जरूर यूपी पुलिस के साथ साझा करें.

TOP-15 अपराधियों की लिस्ट में विकास दुबे का नाम नहीं...

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बदमाश और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ मामले में कई पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए. वहीं, दूसरी ओर यह भी सवाल उठ रहा है कि कानपुर पुलिस विकास दुबे को अपराधी ही नहीं मानती थी. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कानपुर महानगर के एसएसपी ऑफिस में लगे जिले के टॉप 15 अपराधियों की सूची में विकास दुबे का नाम ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.