लखनऊ: पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद राजधानी में लगातार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. 5 फरवरी को राजधानी में रणजीत बच्चन की हत्या को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. रणजीत बच्चन की हत्या में शामिल आरोपी रंजीत, दीपेंद्र वर्मा, जितेंद्र, स्मृति वर्मा के खिलाफ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशों के तहत गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. हत्या के दूसरे मामले में भी लखनऊ पुलिस ने आरोपी दीपक गुप्ता, अवनीश, बृजेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोपियों ने लखनऊ से एक चालक को अगवा कर बाराबंकी में मौत के घाट उतारा था.
कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद लगातार हो रही बड़ी कार्रवाई
लखनऊ में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही हैं. इन दोनों घटनाओं से पहले राजधानी लखनऊ में बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में भी कई आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. बीते कुछ महीने में राजधानी लखनऊ में 4 एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन 3: लखनऊ में शराब की दुकानों पर पसरा सन्नाटा