लखनऊ. 19 दिसंबर 2019 को राजधानी लखनऊ में हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने 27 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. एडीसीपी विकास त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 दिसंबर 2019 को ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित सतखंडा चौकी को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था और घटना के दौरान जमकर पत्थरबाजी भी की थी.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान के बाद 27 के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है.आपको बता दें कि दिसंबर 2019 को राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में जमकर उपद्रव हुआ था. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर चलाए और शहर के विभिन्न इलाकों में आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने कई मुकदमें दर्ज किए थे. इसी को लेकर अब 27 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- दंगाइयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित