लखनऊ : जी20 डिजिटल वर्किंग ग्रुप की लखनऊ में बैठक का शुभारंभ सुशांत गोल्फ सिटी स्थित होटल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'जी20 समूह की यह बैठक जो भारत में हो रही है उसका वसुधैव कुटुंबकम ही दुनिया को नई दिशा दिखाएगा. इसी ध्येय वाक्य के जरिए पूरी दुनिया को तरक्की की नई दिशा मिलेगी. जिससे इस बैठक की सार्थकता सिद्ध होगी.
बहुप्रतीक्षित जी20 की आर्थिक विश्व संबंधित बैठकों का आगाज सोमवार से सुशांत गोल्फ सिटी स्थित होटल में हो गया. इन बैठकों का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. मुख्य रूप से दुनियाभर में साइबर सुरक्षा को लेकर इसमें महत्वपूर्ण बातचीत की जाएगी. इसके अलावा डिजिटल भुगतान और डिजिटल इन्नोवेशन पर भी गंभीर चर्चा होगी. जी20 के 20 देशों के सचिव स्तर इस बैठक में अगले 3 दिनों में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. जी20 की डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप बड़ा समूह है. 1991 में वित्तीय जटिलताएं शुरू हुई थीं. 20 देशों के वित्त मंत्री जुटे. 2007 मे इसको अपग्रेड किया गया. जी 20 का सम्मेलन होता है. अर्थ, स्वास्थ्य औऱ अन्य मुद्दे पर हम बात करते हैं. उन्होंने बताया कि जी-20 देशों में 75 प्रतिशत जीडीपी दुनिया की है. 2017 में पहली बार डिजिटल वर्किंग पर काम हुआ. इससे पहले बैठक इंडोनेशिया में हुई थी. अगली बार ब्राज़ील में होगी. उन्होंने बताया कि इस बार हमारी थीम वसुधैव कुटुंबकम है. इसी थीम पर आगे बढ़ेंगे.
बैठकों के शुभारंभ के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हमारे लिए यह सौभाग्य का वक़्त है. दुनिया के सभी 20 प्रमुख देशों का कार्यक्रम का अवसर हमको मिला है. दुनिया के सभी देशों से मिलकर हमने काम किया है. हमने डिजिटलाइजेशन पर काम किया है. यूपी में भारत की आबादी का छठा हिस्सा है. यूपी ने देश की सबसे बड़ी खाद्यान्न योजना को अमली जामा पहनाया है. हम 15 करोड़ लोगों को अनाज दे रहे हैं. ई पास मशीन का उपयोग कर के हम 1200 करोड़ रुपये बचा रहे हैं. हमारे देश में पिछले नौ साल में 140 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव आया है. जी 20 की थीम को भी हमने इसी पर बनाया है. पूरी दुनिया को वसुंधैव कुटुंबकम का भाव आगे ले जाएगा. मानवता के कल्याण की बात होगी. यह बैठक देश और दुनिया को अलग दिशा देगी. भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि 'निश्चित तौर पर यह बैठकर भारत में होना सौभाग्य का विषय है. पूरी दुनिया के लिए यह बैठकर तरक्की की नई राह खुलेंगी.' रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'हमने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये कोविड का सामना किया. हमने ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी दिया. इसी तरह से हमने पहली के बाद दूसरी वैक्सीन का समय तत्काल बताया. दूरसंचार डिजिटल प्लेटफॉर्म की रीढ़ की हड्डी है. हम दुनिया से साझेदारी की बात करते हैं.'