ETV Bharat / state

लखनऊ मंडल की क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए जारी हुई धनराशि, जल्द शुरू होगा निर्माण - 26 सड़कों के निर्माण कार्यों

लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर खीरी जिले में कुल 26 सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए आर्थिक अनुदान को स्वीकृति मिल गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 11:21 PM IST

लखनऊ : प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इन दिनों मंडलवार सड़कों की जरूरतों के अनुसार निर्माण योजना तैयार कर रही है. सरकार यह जान चुकी है कि प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण इबारत लिखने में सड़कों की बहुत बड़ी भूमिका होती है. यही कारण है की मंडलवार योजना बनाकर सड़कों के विकास के लिए धनराशि जारी की जा रही है. लखनऊ मंडल के चार जिलों लखनऊ, हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर में 26 सड़कों के निर्माण के लिए अब साढ़े 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अनुदान स्वरूप जारी की गई है. अवमुक्त धनराशि के आवंटन के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति भी राज्य सरकार की ओर से दे दी गई है.


अवमुक्त धनराशि को खर्च किया जाएगा : सरकार ने जो राशि जारी किया उससे सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कराया जाएगा. सबसे ज्यादा‌ सीमावर्ती लखीमपुर जिले में बारह, सीतापुर में नौ व हरदोई में दो और लखनऊ में पहले से चालू तीन सड़क निर्माण कार्यों के लिए अवशेष धनराशि के आवंटन की स्वीकृति के तौर कार्य योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. जिन सड़क संबंधी कार्यों को गति देने की योजना तय की गई है, उनमें सड़क निर्माण, संपर्क मार्ग निर्माण व मरम्मत कार्यों के मद में अवमुक्त धनराशि को खर्च किया जाएगा.


सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को पूरा किया जाएगा : लखीमपुर की जिन परियोजनाओं के लिए अवमुक्त धनराशि को खर्च किया जाएगा, उनमें जंगल मटेरा को गिरजापुर सिंचाई मार्ग से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग, नौवापुर फीडर मार्ग पर मरम्मत कार्य, एलबीबी बसैगापुर क्रॉसिंग से फूलबेहड़ बरौला संपर्क मार्ग, बीपी मार्ग से पिपरामोड़ तक संपर्क मार्ग व पीबी रोड़ अशोगापुर सहजनी देवीसहाय होते हुए चौफेरी मार्ग तक सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को पूरा किया जाएगा. वहीं, नकहा सकेतू पतरसी मार्ग, बेती सहदेव संपर्क मार्ग, सिसहा धौरहरा निघासन पलिया धौनाराघाट पूरनपुर मार्ग, लखीमपुर मैगलगंज मार्ग से राहपारस चतुरापुर खैरहना संपर्क मार्ग, लखीमपुर मैगलगंज से राहीपारस चतुरापुर संपर्क मार्ग, औरंगाबाद से ढकिया देवी मार्ग, लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग व जंगबहादुरगंज मोहम्मदी मार्ग में मरम्मत कार्यों को अंजाम दिया जाएगा.


सीतापुर में होगा नौ मार्गों का निर्माण व मरम्मत का कार्य : सीतापुर में जिन नौ मार्ग निर्माण व मरम्मत कार्यों को पूरा करने के लिए धनराशि आवंटन किया गया है, उनमें सरोसा से ककरघटा वाया रामगढ़ चीनी मिल मार्ग, कोरौना से नगवां जयरामपुर संपर्क मार्ग, सिधौली मिश्रिख मार्ग से बालजती घाट मार्ग, सरोसा से रामगढ़ चीनी मिल मार्ग, सिधौली बिसवां मार्ग से बेहटी संपर्क मार्ग, नेरी सिधौली महमूदाबाद मार्ग व महसुनया वजीरगंज बर्मी मार्ग प्रमुख हैं. इसके अतिरिक्त हरदोई में सीडीओ आवास झबरापुरवा होते हुए एचपीसी मार्ग से हर्ष नगर संपर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य व हरपालपुर से बरनई चतरखा मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य को मूर्त रूप दिया जाएगा.



लखनऊ में पहले से जारी जिन तीन सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को अब गति मिलेगी उनमें से लखनऊ-मोहान मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए विशेष मरम्मत कार्य को बढ़ावा मिल सकेगा. इसके अतिरिक्त, गोसाईंगंज बनी मोहान मार्ग और वीआईपी मार्ग से त्यागी विहार होते हुए लखनऊ-बिजनौर मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा. इन मरम्मत व सड़क निर्माण कार्यों के लिए आर्थिक अनुदान के रूप में जारी हुई अवशेष राशि का इस्तेमाल करते हुए 31 मार्च 2024 तक सभी पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा इन सड़क कार्य योजनाओं को पूर्ण किए जाने व शासनादेशों का पालन सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें : ऑनर किलिंग : प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, गन्ने के खेत में फेंका युवक का शव, युवती की लाश को नदी किनारे दफनाया

लखनऊ : प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इन दिनों मंडलवार सड़कों की जरूरतों के अनुसार निर्माण योजना तैयार कर रही है. सरकार यह जान चुकी है कि प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण इबारत लिखने में सड़कों की बहुत बड़ी भूमिका होती है. यही कारण है की मंडलवार योजना बनाकर सड़कों के विकास के लिए धनराशि जारी की जा रही है. लखनऊ मंडल के चार जिलों लखनऊ, हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर में 26 सड़कों के निर्माण के लिए अब साढ़े 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अनुदान स्वरूप जारी की गई है. अवमुक्त धनराशि के आवंटन के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति भी राज्य सरकार की ओर से दे दी गई है.


अवमुक्त धनराशि को खर्च किया जाएगा : सरकार ने जो राशि जारी किया उससे सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कराया जाएगा. सबसे ज्यादा‌ सीमावर्ती लखीमपुर जिले में बारह, सीतापुर में नौ व हरदोई में दो और लखनऊ में पहले से चालू तीन सड़क निर्माण कार्यों के लिए अवशेष धनराशि के आवंटन की स्वीकृति के तौर कार्य योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. जिन सड़क संबंधी कार्यों को गति देने की योजना तय की गई है, उनमें सड़क निर्माण, संपर्क मार्ग निर्माण व मरम्मत कार्यों के मद में अवमुक्त धनराशि को खर्च किया जाएगा.


सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को पूरा किया जाएगा : लखीमपुर की जिन परियोजनाओं के लिए अवमुक्त धनराशि को खर्च किया जाएगा, उनमें जंगल मटेरा को गिरजापुर सिंचाई मार्ग से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग, नौवापुर फीडर मार्ग पर मरम्मत कार्य, एलबीबी बसैगापुर क्रॉसिंग से फूलबेहड़ बरौला संपर्क मार्ग, बीपी मार्ग से पिपरामोड़ तक संपर्क मार्ग व पीबी रोड़ अशोगापुर सहजनी देवीसहाय होते हुए चौफेरी मार्ग तक सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को पूरा किया जाएगा. वहीं, नकहा सकेतू पतरसी मार्ग, बेती सहदेव संपर्क मार्ग, सिसहा धौरहरा निघासन पलिया धौनाराघाट पूरनपुर मार्ग, लखीमपुर मैगलगंज मार्ग से राहपारस चतुरापुर खैरहना संपर्क मार्ग, लखीमपुर मैगलगंज से राहीपारस चतुरापुर संपर्क मार्ग, औरंगाबाद से ढकिया देवी मार्ग, लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग व जंगबहादुरगंज मोहम्मदी मार्ग में मरम्मत कार्यों को अंजाम दिया जाएगा.


सीतापुर में होगा नौ मार्गों का निर्माण व मरम्मत का कार्य : सीतापुर में जिन नौ मार्ग निर्माण व मरम्मत कार्यों को पूरा करने के लिए धनराशि आवंटन किया गया है, उनमें सरोसा से ककरघटा वाया रामगढ़ चीनी मिल मार्ग, कोरौना से नगवां जयरामपुर संपर्क मार्ग, सिधौली मिश्रिख मार्ग से बालजती घाट मार्ग, सरोसा से रामगढ़ चीनी मिल मार्ग, सिधौली बिसवां मार्ग से बेहटी संपर्क मार्ग, नेरी सिधौली महमूदाबाद मार्ग व महसुनया वजीरगंज बर्मी मार्ग प्रमुख हैं. इसके अतिरिक्त हरदोई में सीडीओ आवास झबरापुरवा होते हुए एचपीसी मार्ग से हर्ष नगर संपर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य व हरपालपुर से बरनई चतरखा मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य को मूर्त रूप दिया जाएगा.



लखनऊ में पहले से जारी जिन तीन सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को अब गति मिलेगी उनमें से लखनऊ-मोहान मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए विशेष मरम्मत कार्य को बढ़ावा मिल सकेगा. इसके अतिरिक्त, गोसाईंगंज बनी मोहान मार्ग और वीआईपी मार्ग से त्यागी विहार होते हुए लखनऊ-बिजनौर मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा. इन मरम्मत व सड़क निर्माण कार्यों के लिए आर्थिक अनुदान के रूप में जारी हुई अवशेष राशि का इस्तेमाल करते हुए 31 मार्च 2024 तक सभी पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा इन सड़क कार्य योजनाओं को पूर्ण किए जाने व शासनादेशों का पालन सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें : ऑनर किलिंग : प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, गन्ने के खेत में फेंका युवक का शव, युवती की लाश को नदी किनारे दफनाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.