ETV Bharat / state

लखनऊ के इन अपार्टमेंट को मिलेगा सवा करोड़ का फण्ड, होगा विकास - कारपस फण्ड

यूपी राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर विस्तार के 12 अपार्टमेन्ट्स को कारपस फण्ड दिया जाएगा. जिससे इन अपार्टमेन्ट्स का विकास होगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:07 AM IST

लखनऊ: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर विस्तार के रिवर व्यू अपार्टमेण्ट और ग्रीनवुड अपार्टमेण्ट के साथ ही अन्य अपार्टमेण्ट में रहने वाले आवंटियों को बड़ी राहत दे रहा है. इसके लिए कारपस फण्ड जारी किया जा रहा है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी इन 12 अपार्टमेन्टों के रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेंटेनेंस फण्ड के रूप में कुल 1,21,90,694 रूपये की एफडी आज यानी शुक्रवार को सौपेंगे. इन अपार्टमेन्ट्स के आरडब्ल्यूए लम्बे समय से अनुरक्षण शुल्क/कारपस फण्ड दिये जाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए फण्ड रिलीज करने का आदेश जारी किये थे.

प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार ने इस बारे में बताया कि कारपस फण्ड एवं अनुरक्षण शुल्क वापस किये जाने के लिए उपाध्यक्ष ने सचिव, वित्त नियंत्रक, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, सम्पत्ति अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी की समिति गठित की थी. संस्तुति के आधार पर कारपस फण्ड एवं अनुरक्षण शुल्क की अवशेष धनराशि में से 10 प्रतिशत धनराशि रोककर शेष धनराशि दिये जाने के आदेश पारित किए गए. उन्होंने बताया कि 10 प्रतिशत रोकी गई धनराशि अन्य व्ययों में व्यय की गई धनराशि मिलान किए जाने के पश्चात् वापस की जाएगी.

हस्तांतरित किये जाने वाली धनराशि एफडीआर के रूप में होगी, जो कि प्राधिकरण आरडब्ल्यूए के साथ संयुक्त हस्ताक्षर से जारी होगी. वित्त नियंत्रक ने बताया कि यमुना, बेतवा, शिप्रा, सतलज, सरस्वती, रोहिणी, राप्ती, कावेरी, गंगा, अलकनंदा एवं ग्रीनवुड अपार्टमेन्ट ब्लाक-आई, जे तथा ब्लाक-एच के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को एफडी के लिए फार्म दिये जा चुके हैं, जिन्हें उनके द्वारा भरकर यूको बैंक की प्राधिकरण भवन शाखा में जमा किया गया है.

इसे भी पढ़ें- सलाखों में उड़ी आनंद गिरि की नींद: IG केपी से हत्या का भय, दाल-रोटी खाने से गुरेज


इनको मिलेगा इतना फण्ड

अपार्टमेन्ट का नाम धनराशि (रूपये में)
यमुना17,10,695/-
बेतवा3,34,270/-
शिप्रा 8,33,520/-
सतलज11,14,357/-
सरस्वती14,18,840/-
रोहिणी 2,36,792/-
राप्ती 6,60,056/-
कावेरी 5,04,488/-
गंगा 21,84,695/-
अलकनंदा 21,77,712/-
ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाक-एच5,55,961/-
ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाक-आई, जे4,59,308

लखनऊ: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर विस्तार के रिवर व्यू अपार्टमेण्ट और ग्रीनवुड अपार्टमेण्ट के साथ ही अन्य अपार्टमेण्ट में रहने वाले आवंटियों को बड़ी राहत दे रहा है. इसके लिए कारपस फण्ड जारी किया जा रहा है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी इन 12 अपार्टमेन्टों के रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेंटेनेंस फण्ड के रूप में कुल 1,21,90,694 रूपये की एफडी आज यानी शुक्रवार को सौपेंगे. इन अपार्टमेन्ट्स के आरडब्ल्यूए लम्बे समय से अनुरक्षण शुल्क/कारपस फण्ड दिये जाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए फण्ड रिलीज करने का आदेश जारी किये थे.

प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार ने इस बारे में बताया कि कारपस फण्ड एवं अनुरक्षण शुल्क वापस किये जाने के लिए उपाध्यक्ष ने सचिव, वित्त नियंत्रक, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, सम्पत्ति अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी की समिति गठित की थी. संस्तुति के आधार पर कारपस फण्ड एवं अनुरक्षण शुल्क की अवशेष धनराशि में से 10 प्रतिशत धनराशि रोककर शेष धनराशि दिये जाने के आदेश पारित किए गए. उन्होंने बताया कि 10 प्रतिशत रोकी गई धनराशि अन्य व्ययों में व्यय की गई धनराशि मिलान किए जाने के पश्चात् वापस की जाएगी.

हस्तांतरित किये जाने वाली धनराशि एफडीआर के रूप में होगी, जो कि प्राधिकरण आरडब्ल्यूए के साथ संयुक्त हस्ताक्षर से जारी होगी. वित्त नियंत्रक ने बताया कि यमुना, बेतवा, शिप्रा, सतलज, सरस्वती, रोहिणी, राप्ती, कावेरी, गंगा, अलकनंदा एवं ग्रीनवुड अपार्टमेन्ट ब्लाक-आई, जे तथा ब्लाक-एच के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को एफडी के लिए फार्म दिये जा चुके हैं, जिन्हें उनके द्वारा भरकर यूको बैंक की प्राधिकरण भवन शाखा में जमा किया गया है.

इसे भी पढ़ें- सलाखों में उड़ी आनंद गिरि की नींद: IG केपी से हत्या का भय, दाल-रोटी खाने से गुरेज


इनको मिलेगा इतना फण्ड

अपार्टमेन्ट का नाम धनराशि (रूपये में)
यमुना17,10,695/-
बेतवा3,34,270/-
शिप्रा 8,33,520/-
सतलज11,14,357/-
सरस्वती14,18,840/-
रोहिणी 2,36,792/-
राप्ती 6,60,056/-
कावेरी 5,04,488/-
गंगा 21,84,695/-
अलकनंदा 21,77,712/-
ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाक-एच5,55,961/-
ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाक-आई, जे4,59,308
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.