ETV Bharat / state

प्रदेश में पशु चिकित्सालय और लिफ्ट पम्प नहरों के आधुनिकीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत - यूपी में लिफ्ट पम्प कैनाल का आधुनिकीकरण

उत्तर प्रदेश के 72 पशु चिकित्सालयों के अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए नाबार्ड की ओर से 1446.12 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. इससे उत्तर प्रदेश के 35 जनपदों के 72 पशु चिकित्सालय के भवनों का निर्माण किया जा सकेगा. इसके साथ ही कई सिंचाई परियोजनाओं के आधुनिकीकरण के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है.

नाबार्ड
नाबार्ड
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:36 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पशु चिकित्सा सेवाएं तथा पशु स्वास्थ्य सेवाओं के दुरुस्त के लिए आरआईडीएफ-25 में नाबार्ड द्वारा अनुमोदित 35 जनपदों में 72 पशु चिकित्सालयों के अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 1446.12 लाख रुपये की धनराशि वर्तमान वर्ष में स्वीकृत की है. प्रत्येक पशु चिकित्सालय के लिए 20.085 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है. इसके साथ ही जनपद गाजीपुर, इलाहाबाद, फतेहपुर, झांसी और आगरा में सिंचाई यांत्रिक विभाग से संचालित बड़ी व मध्यम लिफ्ट पम्प नहरों की आधुनिकीकरण की परियोजना के लिए 1088.46 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है.

पशुधन विभाग की ओर से इस सम्बंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है. स्वीकृत धनराशि के द्वारा जनपद अलीगढ़ के गभाना, हरदोई, अमेठी, भेटुवा, जामों, संग्रामपुर, औरैया के भाग्यनगर, अयोध्या, आजमगढ़ के तहबरपुर, बागपत के बिनौली, बलिया के चिलकहर, बाराबंकी के बड्डोपुर, चैबीसी, फतेहगंज, सुबेहा उधौली, बरेली के रामनगर, बस्ती के बहादुरपुर, कप्तानगंज कुदरहा, बहराइच के गायघाट, कलाम सतरही, कटरा बहादुरगंज, भदोही के दुर्गागंज, एटा के राजा का रामपुर, फिरोजाबाद के कोटला, गौतमबुद्धनगर के सदर (कासना) गाजियाबाद के शाहपुर बम्हेटा के पशु चिकित्सालयों के अनावासीय भवनों का निर्माण किया जायेगा.

इसके अतिरिक्त गाजीपुर के बहरियाबाद, गोण्डा के वजीरगंज, हापुड़ के बैना, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, हरदोई के भरावन, हरियावां, साण्डी, जौनपुर के घनश्यामपुर, कन्नौज के उमर्दा, कौशाम्बी के चायल, कड़ा, पश्चिम शरीरा, कुशीनगर के तरयांसुजान, लखीमपुर खीरी के बिजुवा, लखनऊ के गोसाईगंज, माल, निगोहा, सदर (हैवलक रोड), मथुरा के माधुरीकुण्ड, सदर, मेरठ के बहसुमा, हस्तिनापुर, प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा, सांगीपुर, शिवगढ़ (भागीपुर), सण्डवाचन्द्रिका, प्रयागराज के बारा, खीरी शंकरगढ़, रायबरेली के नसीराबाद, सतांव, संत कबीरनगर के खलीलाबाद, शाहजहांपुर के अल्लागंज, देवकली, जैतीपुर मिर्जापुर, सीतापुर के मछरेहटा, पहला, पिसावां, रामकोट तथा वाराणसी में चैबेपुर, जक्खनी तथा सदर (मोतीझील) में भी अनावासीय भवनों का निर्माण किया जायेगा.

बड़ी व मध्यम लिफ्ट पम्प नहरों का होगा आधुनिकीकरण

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से जनपद गाजीपुर, इलाहाबाद, फतेहपुर, झांसी और आगरा में सिंचाई यांत्रिक विभाग से संचालित बड़ी व मध्यम लिफ्ट पम्प नहरों की आधुनिकीकरण की परियोजना में कुल धनराशि 1088.46 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है.

वहीं चम्बल पम्प नहर के लिए 300.64 लाख, जरौली पम्प नहर के लिए 50 लाख रुपये, जाखलौन पम्प नहर के लिए 139 लाख रुपये, जमनिया पम्प नहर के लिए 288.72 लाख रुपये और टौंस पम्प नहर के लिए 310.10 लाख रुपये जारी किए गए हैं.

सिंचाई विभाग के विशेष सचिव मुश्ताक अहमद की ओर से शासनादेश जारी किया गया है. शासनादेश में कहा गया है कि परियोजना के लिए जारी की जा रही धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा. साथ ही समय से कार्य पूरा कराये जाने की जिम्मेदारी मुख्य अभियन्ता की होगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पशु चिकित्सा सेवाएं तथा पशु स्वास्थ्य सेवाओं के दुरुस्त के लिए आरआईडीएफ-25 में नाबार्ड द्वारा अनुमोदित 35 जनपदों में 72 पशु चिकित्सालयों के अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 1446.12 लाख रुपये की धनराशि वर्तमान वर्ष में स्वीकृत की है. प्रत्येक पशु चिकित्सालय के लिए 20.085 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है. इसके साथ ही जनपद गाजीपुर, इलाहाबाद, फतेहपुर, झांसी और आगरा में सिंचाई यांत्रिक विभाग से संचालित बड़ी व मध्यम लिफ्ट पम्प नहरों की आधुनिकीकरण की परियोजना के लिए 1088.46 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है.

पशुधन विभाग की ओर से इस सम्बंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है. स्वीकृत धनराशि के द्वारा जनपद अलीगढ़ के गभाना, हरदोई, अमेठी, भेटुवा, जामों, संग्रामपुर, औरैया के भाग्यनगर, अयोध्या, आजमगढ़ के तहबरपुर, बागपत के बिनौली, बलिया के चिलकहर, बाराबंकी के बड्डोपुर, चैबीसी, फतेहगंज, सुबेहा उधौली, बरेली के रामनगर, बस्ती के बहादुरपुर, कप्तानगंज कुदरहा, बहराइच के गायघाट, कलाम सतरही, कटरा बहादुरगंज, भदोही के दुर्गागंज, एटा के राजा का रामपुर, फिरोजाबाद के कोटला, गौतमबुद्धनगर के सदर (कासना) गाजियाबाद के शाहपुर बम्हेटा के पशु चिकित्सालयों के अनावासीय भवनों का निर्माण किया जायेगा.

इसके अतिरिक्त गाजीपुर के बहरियाबाद, गोण्डा के वजीरगंज, हापुड़ के बैना, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, हरदोई के भरावन, हरियावां, साण्डी, जौनपुर के घनश्यामपुर, कन्नौज के उमर्दा, कौशाम्बी के चायल, कड़ा, पश्चिम शरीरा, कुशीनगर के तरयांसुजान, लखीमपुर खीरी के बिजुवा, लखनऊ के गोसाईगंज, माल, निगोहा, सदर (हैवलक रोड), मथुरा के माधुरीकुण्ड, सदर, मेरठ के बहसुमा, हस्तिनापुर, प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा, सांगीपुर, शिवगढ़ (भागीपुर), सण्डवाचन्द्रिका, प्रयागराज के बारा, खीरी शंकरगढ़, रायबरेली के नसीराबाद, सतांव, संत कबीरनगर के खलीलाबाद, शाहजहांपुर के अल्लागंज, देवकली, जैतीपुर मिर्जापुर, सीतापुर के मछरेहटा, पहला, पिसावां, रामकोट तथा वाराणसी में चैबेपुर, जक्खनी तथा सदर (मोतीझील) में भी अनावासीय भवनों का निर्माण किया जायेगा.

बड़ी व मध्यम लिफ्ट पम्प नहरों का होगा आधुनिकीकरण

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से जनपद गाजीपुर, इलाहाबाद, फतेहपुर, झांसी और आगरा में सिंचाई यांत्रिक विभाग से संचालित बड़ी व मध्यम लिफ्ट पम्प नहरों की आधुनिकीकरण की परियोजना में कुल धनराशि 1088.46 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है.

वहीं चम्बल पम्प नहर के लिए 300.64 लाख, जरौली पम्प नहर के लिए 50 लाख रुपये, जाखलौन पम्प नहर के लिए 139 लाख रुपये, जमनिया पम्प नहर के लिए 288.72 लाख रुपये और टौंस पम्प नहर के लिए 310.10 लाख रुपये जारी किए गए हैं.

सिंचाई विभाग के विशेष सचिव मुश्ताक अहमद की ओर से शासनादेश जारी किया गया है. शासनादेश में कहा गया है कि परियोजना के लिए जारी की जा रही धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा. साथ ही समय से कार्य पूरा कराये जाने की जिम्मेदारी मुख्य अभियन्ता की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.