ETV Bharat / state

उन्नाव रेपकांड: जानिए मामले में कब-कब क्या हुआ - रायबरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जेल में है. वहीं रविवार को रायबरेली में दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों की कार एक सड़क हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद से एक बार फिर मामले ने तूल पकड़ लिया है और हादसे की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठ रही है.

उन्नाव रेपकांड पीड़िता की कार में ट्रक ने मारी टक्कर.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:59 PM IST

उन्नाव/लखनऊ: उन्नाव का चर्चित दुष्कर्म मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल रविवार दोपहर को दुष्कर्म पीड़िता कार से जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी. इसी दौरान रायबरेली के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में अटौरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक, कार से भिड़ गया. इस हादसे में कार सवार पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीड़िता और उसका अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

कब कब क्या हुआ-

जून 2017 में उन्नाव की एक नाबालिग ने जिले के बांगरमऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता ने कहा कि जब मैं कुलदीप सेंगर के घर काम मांगने गई तो उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया और किसी से कहने पर या पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पिता की पुलिस हिरासत में मौत (3 अप्रैल 2018)
आरोप है कि 3 अप्रैल 2018 को विधायक के भाई ने पीड़िता के पिता के साथ जेल में मारपीट की. जिसके बाद पुलिस की हिरासत में ही लड़की के पिता की मौत हो गई. पीड़िता के पिता की मौत से पहले उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने विधायक के भाई और कुछ पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.

सीएम आवास के सामने किया आत्मदाह का प्रयास (8 अप्रैल 2018)
पुलिस हिरासत में पिता की मौत के बाद भी जब प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ तो पीड़िता ने सीएम आवास के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. इसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया और प्रशासन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए और फिर सीबीआई ने ही कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया. इस मामले में हो रही देर के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी हस्तक्षेप किया था.

आरोपी विधायक से मिलने पहुंचे सांसद साक्षी महराज (5 जून 2019)
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महराज ने पिछले महीने 5 जून को रेप की सजा काट रहे बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में मुलाकात की थी. इस पर रेप पीड़िता ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि जिले के सांसद के पास पीड़ितों से मिलने का समय नहीं है, लेकिन वो अपराधियों से मिलने जेल तक पहुंच जाते हैं.

नहीं रही न्याय की उम्मीद (5 जून 2019)
बीजेपी विधायक से उन्नाव के सांसद साक्षी महराज से मिलने पर सवाल उठाते हुए पीड़िता ने कहा था कि जब हमारे जनप्रतिनिधि ही अपराधियों के हौसले बढ़ाएंगे तो ऐसे में हम न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.

साक्षी महराज ने दी सफाई (5 जून 2019)
साक्षी महराज ने बीजेपी विधायक से मिलने जाने पर सफाई देते हुए कहा था कि कुलदीप यहां लंबे समय से बंद है, मैं यहां उनसे मिलने और चुनाव बाद उनका शुक्रिया अदा करने आया था.

दुष्कर्म पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी (11 जून 2019)
दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि इन लोगों ने मेरे पापा को मार दिया था. अब मेरे चाचा को बिना किसी जुर्म के जेल में बंद कर रखा है. घर में कोई कमाने वाला नहीं है, साथ ही ये लोग मुझ पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं. कल को ये लोग मेरे चाचा को भी मार देंगे तो हमारे परिवार का क्या होगा. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं भी आत्महत्या कर लूंगी.

पीड़िता की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त (28 जुलाई 2019)
रविवार दोपहर को दुष्कर्म पीड़िता अपनी चाची, मौसी और अधिवक्ता महेंद्र सिंह के साथ जेल में बंद अपने चाचा से मिलने कार से रायबरेली जा रही थी. तभी अटौरा चौकी से दो किलोमीटर दूर सुलतानपुर खेड़ा गांव के पास मोड़ पर कार और लालगंज जा रहे ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई.

लखनऊ टॉमा सेंटर में चल रहा इलाज (29 जुलाई 2019)
भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए. हादसे में कार पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पीड़िता की चाची और मौसी को मृत घोषित कर दिया. वहीं पीड़िता और अधिवक्ता को लखनऊ टॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है.

एडीजी राजीव कृष्ण ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी (29 जुलाई 2019)
पीड़िता की कार के इस तरह दुर्घटनाग्रस्त होने पर विपक्ष प्रदेश सरकार पर हमलावर है. मामले पर प्रेस कांफ्रेंस कर लखनऊ रेंज के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि मैं खुद सोमवार को पीड़िता से मिलने गया था. फिलहाल पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को लाइफ स्पोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया है. मामले की जांच की जाएगी.

उन्नाव/लखनऊ: उन्नाव का चर्चित दुष्कर्म मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल रविवार दोपहर को दुष्कर्म पीड़िता कार से जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी. इसी दौरान रायबरेली के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में अटौरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक, कार से भिड़ गया. इस हादसे में कार सवार पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीड़िता और उसका अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

कब कब क्या हुआ-

जून 2017 में उन्नाव की एक नाबालिग ने जिले के बांगरमऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता ने कहा कि जब मैं कुलदीप सेंगर के घर काम मांगने गई तो उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया और किसी से कहने पर या पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पिता की पुलिस हिरासत में मौत (3 अप्रैल 2018)
आरोप है कि 3 अप्रैल 2018 को विधायक के भाई ने पीड़िता के पिता के साथ जेल में मारपीट की. जिसके बाद पुलिस की हिरासत में ही लड़की के पिता की मौत हो गई. पीड़िता के पिता की मौत से पहले उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने विधायक के भाई और कुछ पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.

सीएम आवास के सामने किया आत्मदाह का प्रयास (8 अप्रैल 2018)
पुलिस हिरासत में पिता की मौत के बाद भी जब प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ तो पीड़िता ने सीएम आवास के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. इसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया और प्रशासन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए और फिर सीबीआई ने ही कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया. इस मामले में हो रही देर के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी हस्तक्षेप किया था.

आरोपी विधायक से मिलने पहुंचे सांसद साक्षी महराज (5 जून 2019)
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महराज ने पिछले महीने 5 जून को रेप की सजा काट रहे बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में मुलाकात की थी. इस पर रेप पीड़िता ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि जिले के सांसद के पास पीड़ितों से मिलने का समय नहीं है, लेकिन वो अपराधियों से मिलने जेल तक पहुंच जाते हैं.

नहीं रही न्याय की उम्मीद (5 जून 2019)
बीजेपी विधायक से उन्नाव के सांसद साक्षी महराज से मिलने पर सवाल उठाते हुए पीड़िता ने कहा था कि जब हमारे जनप्रतिनिधि ही अपराधियों के हौसले बढ़ाएंगे तो ऐसे में हम न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.

साक्षी महराज ने दी सफाई (5 जून 2019)
साक्षी महराज ने बीजेपी विधायक से मिलने जाने पर सफाई देते हुए कहा था कि कुलदीप यहां लंबे समय से बंद है, मैं यहां उनसे मिलने और चुनाव बाद उनका शुक्रिया अदा करने आया था.

दुष्कर्म पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी (11 जून 2019)
दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि इन लोगों ने मेरे पापा को मार दिया था. अब मेरे चाचा को बिना किसी जुर्म के जेल में बंद कर रखा है. घर में कोई कमाने वाला नहीं है, साथ ही ये लोग मुझ पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं. कल को ये लोग मेरे चाचा को भी मार देंगे तो हमारे परिवार का क्या होगा. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं भी आत्महत्या कर लूंगी.

पीड़िता की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त (28 जुलाई 2019)
रविवार दोपहर को दुष्कर्म पीड़िता अपनी चाची, मौसी और अधिवक्ता महेंद्र सिंह के साथ जेल में बंद अपने चाचा से मिलने कार से रायबरेली जा रही थी. तभी अटौरा चौकी से दो किलोमीटर दूर सुलतानपुर खेड़ा गांव के पास मोड़ पर कार और लालगंज जा रहे ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई.

लखनऊ टॉमा सेंटर में चल रहा इलाज (29 जुलाई 2019)
भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए. हादसे में कार पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पीड़िता की चाची और मौसी को मृत घोषित कर दिया. वहीं पीड़िता और अधिवक्ता को लखनऊ टॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है.

एडीजी राजीव कृष्ण ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी (29 जुलाई 2019)
पीड़िता की कार के इस तरह दुर्घटनाग्रस्त होने पर विपक्ष प्रदेश सरकार पर हमलावर है. मामले पर प्रेस कांफ्रेंस कर लखनऊ रेंज के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि मैं खुद सोमवार को पीड़िता से मिलने गया था. फिलहाल पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को लाइफ स्पोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया है. मामले की जांच की जाएगी.

Intro:Body:

उन्नाव का चर्चित दुष्कर्म मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल रविवार दोपहर को दुष्कर्म पीड़िता कार से जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी. इसी दौरान कार रायबरेली के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में अटौरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. इससे कार सवार पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीड़िता और उसका अधिवक्ता  गंभीर रूप से घायल हो गया.घायलों का इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

आपको बता दें कि जून 2017 में उन्नाव की एक नाबालिग ने जिले के बांगरमऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता ने कहा कि जब मैं कुलदीप सेंगर के घर काम मांगने गई तो उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया और किसी से कहने पर या पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. प्रशासन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए और फिर सीबीआई ने ही कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया. फिलहाल बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इस दुष्कर्म मामले में  जेल में बंद है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.