लखनऊ: नवरात्रि शुरू होते ही बाजार में फलों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. फुटकर बाजारों में सेब, केला, अनार, मौसमी, संतरा की कीमतों में जबरदस्त उछाल आ गया है. वहीं कोरोना संक्रमण ने विटामिन-सी वाले फलों की डिमाण्ड भी बढी है. दुकानदारों का कहना है कि नवरात्रि, सहालग व रमजान पर मांग बढ़ने से फल महंगे हुए हैं.
फलों की कीमतों में उछाल
मंगलवार 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. नवरात्रि में फलों की डिमाण्ड भी बढ़ जाती है. ऐसे में राजधानी लखनऊ की बाजारों में फलों की कीमतों में जबरदस्त तेजी है. सेब, केला, अनार, अंगूर आदि की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. फुटकर दुकानदारों का कहना है कि कल से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. सहालग और रमजान करीब आने वाले हैं. फलों की डिमाण्ड बढ़ी है. डिमांड बढ़ने से फलों की कीमतों में तेजी आई है. साथ ही कोरोना से बचने के लिए विटामिन-सी वाले फल महंगे हुए हैं.
फुटकर फल विक्रेता जीत कुमार कश्यप ने बताया कि नवरात्रि, रमजान और सहालग करीब है. ऐसे में डिमाण्ड बढ़ी है. मण्डियों में तेज़ी आई है. मण्डियों में तेजी आने से सेब अब 150 रूपया किलो हो चुका है. इसी तरह से तरबूज, खरबूजा, केला, अनार, अंगूर, मौसमी, संतरा आदि फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
कीमतों में आई बढ़ोतरी पहले और अब
फल | कीमत पहले (रुपये में) | कीमत अब(रुपये में) |
मौसमी | 50-70 रुपये | 80-100 रूपये |
संतरा | 90-120 रुपये | 140-160 रूपये |
कीवी | 20 से 30 रुपये | 20 से 30 रुपये |
केला | 30 से 40 रुपये | 50 से 60 रुपये |
सेब | 140-150 रुपये | 180-200 रुपये |
अनार | 100-120 रुपये | 140-150 रुपये |
पपीता | 30-40 रुपये | 50-60 रुपये |
अंगूर | 50-70 रुपये | 100-120 रुपये |