ETV Bharat / state

नवरात्रि पर बढ़ी फलों की कीमतें - फलों की कीमतें बढ़ी

मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. वहीं फलों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. खासकर कोरोना को देखते हुए विटामिन सी वाले फलों की मांग बढ़ गई है.

नवरात्रि पर फलों की कीमतों में बढ़ोतरी
नवरात्रि पर फलों की कीमतों में बढ़ोतरी
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 5:47 PM IST

लखनऊ: नवरात्रि शुरू होते ही बाजार में फलों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. फुटकर बाजारों में सेब, केला, अनार, मौसमी, संतरा की कीमतों में जबरदस्त उछाल आ गया है. वहीं कोरोना संक्रमण ने विटामिन-सी वाले फलों की डिमाण्ड भी बढी है. दुकानदारों का कहना है कि नवरात्रि, सहालग व रमजान पर मांग बढ़ने से फल महंगे हुए हैं.


फलों की कीमतों में उछाल

मंगलवार 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. नवरात्रि में फलों की डिमाण्ड भी बढ़ जाती है. ऐसे में राजधानी लखनऊ की बाजारों में फलों की कीमतों में जबरदस्त तेजी है. सेब, केला, अनार, अंगूर आदि की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. फुटकर दुकानदारों का कहना है कि कल से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. सहालग और रमजान करीब आने वाले हैं. फलों की डिमाण्ड बढ़ी है. डिमांड बढ़ने से फलों की कीमतों में तेजी आई है. साथ ही कोरोना से बचने के लिए विटामिन-सी वाले फल महंगे हुए हैं.

फुटकर फल विक्रेता जीत कुमार कश्यप ने बताया कि नवरात्रि, रमजान और सहालग करीब है. ऐसे में डिमाण्ड बढ़ी है. मण्डियों में तेज़ी आई है. मण्डियों में तेजी आने से सेब अब 150 रूपया किलो हो चुका है. इसी तरह से तरबूज, खरबूजा, केला, अनार, अंगूर, मौसमी, संतरा आदि फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

कीमतों में आई बढ़ोतरी पहले और अब

फलकीमत पहले (रुपये में)कीमत अब(रुपये में)
मौसमी50-70 रुपये80-100 रूपये
संतरा90-120 रुपये140-160 रूपये
कीवी20 से 30 रुपये20 से 30 रुपये
केला30 से 40 रुपये50 से 60 रुपये
सेब140-150 रुपये180-200 रुपये
अनार100-120 रुपये140-150 रुपये
पपीता30-40 रुपये50-60 रुपये
अंगूर 50-70 रुपये100-120 रुपये

लखनऊ: नवरात्रि शुरू होते ही बाजार में फलों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. फुटकर बाजारों में सेब, केला, अनार, मौसमी, संतरा की कीमतों में जबरदस्त उछाल आ गया है. वहीं कोरोना संक्रमण ने विटामिन-सी वाले फलों की डिमाण्ड भी बढी है. दुकानदारों का कहना है कि नवरात्रि, सहालग व रमजान पर मांग बढ़ने से फल महंगे हुए हैं.


फलों की कीमतों में उछाल

मंगलवार 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. नवरात्रि में फलों की डिमाण्ड भी बढ़ जाती है. ऐसे में राजधानी लखनऊ की बाजारों में फलों की कीमतों में जबरदस्त तेजी है. सेब, केला, अनार, अंगूर आदि की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. फुटकर दुकानदारों का कहना है कि कल से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. सहालग और रमजान करीब आने वाले हैं. फलों की डिमाण्ड बढ़ी है. डिमांड बढ़ने से फलों की कीमतों में तेजी आई है. साथ ही कोरोना से बचने के लिए विटामिन-सी वाले फल महंगे हुए हैं.

फुटकर फल विक्रेता जीत कुमार कश्यप ने बताया कि नवरात्रि, रमजान और सहालग करीब है. ऐसे में डिमाण्ड बढ़ी है. मण्डियों में तेज़ी आई है. मण्डियों में तेजी आने से सेब अब 150 रूपया किलो हो चुका है. इसी तरह से तरबूज, खरबूजा, केला, अनार, अंगूर, मौसमी, संतरा आदि फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

कीमतों में आई बढ़ोतरी पहले और अब

फलकीमत पहले (रुपये में)कीमत अब(रुपये में)
मौसमी50-70 रुपये80-100 रूपये
संतरा90-120 रुपये140-160 रूपये
कीवी20 से 30 रुपये20 से 30 रुपये
केला30 से 40 रुपये50 से 60 रुपये
सेब140-150 रुपये180-200 रुपये
अनार100-120 रुपये140-150 रुपये
पपीता30-40 रुपये50-60 रुपये
अंगूर 50-70 रुपये100-120 रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.