लखनऊ : यूपी में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने फ्रंट लाइन, हेल्थ वर्कर व बुजुर्गों को दिए जाने वाली कोरोना की बूस्टर डोज का खांका तैयार कर लिया है. इसमें 77 हजार हेल्थ केयर वर्कर, 66 हजार फ्रंट लाइन वर्कर और करीब 95 हजार 60 वर्ष से ऊपर वाले लोग शामिल हैं.
सोमवार को लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों, टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने की शुरूआत होगी. टीकाकरण नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह ने बताया कि बूस्टर डोज लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. सभी को सोमवार से वैक्सीन लगाई जायेगी. इसके लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलेगी.वैक्सीन लगवाने के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. तीसरी डोज उन लोगों में लगेगी जिनको दूसरी डोज लगाए हुए 9 माह या 39 हफ्ते से अधिक का समय हो बीत चुका है.
कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया गया अयोग्य मेला
राजधानी में रविवार को सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. आरोग्य मेले में कुल 4,401 मरीज पंजीकृत हुए. जिसमें पुरुष मरीज 1,810 महिला मरीज 1,979 व 612 बच्चे का रजिस्ट्रेन हुआ. अरोग्य मेले में 4 आयुष्मान कार्ड बनाए गए. वहीं 186 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.
मेले के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया. इस मेले के माध्यम से गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श और जरूरी सेवाएं, परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही ओपीडी सेवाओं के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से संंबंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और रेफर की सुविधाएं दी जा रही हैं.
इसे पढ़ें- अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर किया मंथन...पढ़िए पूरी खबर