लखनऊः अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 4 और 5 फरवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 4 और 5 फरवरी को जहां प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं 5 फरवरी को ही दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
डाटा नहीं हुआ अपलोड
5 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है, लेकिन अभी तक राजस्व और पंचायती राज विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है. लखनऊ में 53 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं. इसमें से सिर्फ 44,326 फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा केविन पोर्टल पर अपलोड किया गया है. अन्य कर्मचारियों का डाटा अपलोड करने के लिए 7 फरवरी तक का समय दिया गया है.
वैक्सीनेशन का शेड्यूल
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है. 5 फरवरी, 11 फरवरी, 12 फरवरी 18 फरवरी और 22 फरवरी को दूसरे चरण के तहत वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी. दूसरे चरण के तहत 5 मार्च, 12 मार्च, 16 मार्च, 18 मार्च, 22 मार्च को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. दूसरे चरण के तहत 5 फरवरी को 10%, 11 फरवरी को 30%, 12 फरवरी को 30% और 18 फरवरी को 30% वैक्सीनेशन किया जाएगा. 22 फरवरी को बचे हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी.
पहले चरण की दी जाएगी दूसरी डोज
वैक्सीनेशन के पहले चरण की पहली डोज देने का कार्य 5 फरवरी को पूरा कर लिया जाएगा. 15 फरवरी को बचे हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन की पहली डोस दी जाएगी. इसके बाद 15 फरवरी से पहले चरण के तहत दूसरी वैक्सीन की डोज देने का कार्यक्रम शुरू होगा. 15 फरवरी, 19 फरवरी, 25 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च, 5 मार्च को पहले चरण के तहत वैक्सीन की दूसरी डोज जाएगी. 13 मार्च को दूसरे चरण के बचे हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों को दूसरी डोज दी जाएगी.
स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया गया टीका
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तहत पहले चरण के तहत 90,0000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है. 5 फरवरी तक प्रथम चरण के तहत वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में अब तक प्रथम चरण के तहत चार दिनों का वैक्सीनेशन पूरा किया गया है. इन 4 दिनों में अब तक 4,63,383 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब तक 51% से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है.
पहले दिन इतने स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया गया था कोरोना टीका
16 जनवरी 2021 को पहले चरण के तहत पहले दिन वैक्सीनेशन किया गया था. इसके तहत 22,693 स्वास्थ्य कर्मचारियों के वैक्सीन लगाई गई थी. पहले चरण के पहले दिन जिन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था, उनमें से 71% लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे. प्रथम चरण के दूसरे दिन के तहत 22 जनवरी को वैक्सीनेशन किया गया. 22 जनवरी को 1,00,658 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया. बुलाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों का यह 65% था.
प्रथम चरण के तीसरे दिन के तहत 28 जनवरी को वैक्सीनेशन किया गया, जिसमें 1,71,198 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया. बुलाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों का 66% था. वैक्सीनेशन के चौथे दिन 1,68,834 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया जो कि बुलाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों का 74% था. कुल बुलाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों में से 64% स्वास्थ्य कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. अगर प्रथम चरण के के तहत 90,0000 स्वास्थ्य कर्मचारियों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में अब तक सिर्फ 46,3383 स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीका लगाया गया है जो कि 51.48% है.
पहले चरण के टीकाकरण के 2 दिन शेष
उत्तर प्रदेश में किए जा रहे वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के तहत आगामी 4 फरवरी और 5 फरवरी को भी वैक्सीनेशन किया जाएगा. अभी प्रथम चरण के तहत स्वास्थ विभाग के पास 2 दिन शेष हैं. हालांकि जिस तरह से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में 90,0000 स्वास्थ्य कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का टारगेट 5 फरवरी तक पूरा करना स्वास्थ विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण है.