लखनऊः राजधानी के ठाकुरगंज में बारातियों ने एक राहगीर को बुरी तरह पीटकर उसका सिर फोड़ दिया. बाराती दोस्त की शादी में मैरेज हॉल के बाहर डांस कर रहे थे, इसी दौरान उधर से गुजर रहे राहगीर ने उन्हें थोड़ा किनारे हटने को बोला, ताकि वह आग बढ़ सके. इसी बात पर बारातियों का पारा चढ़ गया और उन्होंने युवक की जमकर पिटाई करते हुए रॉड से उसका सिर फोड़ दिया. पीड़ित की शिकायत पर दूल्हे के तीन दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पीड़ित सूरज ने बताया कि वह दौलतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शुक्रवार रात वह बहन की गोदभराई करने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान मकान से कुछ दूर पहले ही एक गेस्ट हाउस में एक बारात आई हुई थी. बारात में नशे में धुत कुछ लोग बीच सड़क पर डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे, जिसके कारण रास्ता बाधित था. आने-जाने वालों को भी परेशानी हो रही थी.
सूरज ने बताया कि उसने बारातियों से रास्ते से हटने के लिए कहा, जिस पर बारातियों का पारा चढ़ गया और उन्होंने बीच सड़क पर उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. सूरज का आरोप है कि उन्होंने पास में पड़ी रॉड से उसके सिर पर भी ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसका सिर फट गया. खून से लथपथ जब वह मदद के लिए शोर मचाने लगा तो राहगीर उसे बचाने दौड़ पड़े. मौके पर लोगों की भीड़ को इकट्टा होते देख हमलावर वहां से फरार हो गए.
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों की मदद से घायल सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय ने बताया कि सूरज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला करने वाले ठाकुरगंज निवासी आकाश, अनिल और अमन राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः महिला को थप्पड़ मारने का मामलाः पीड़िता ने सीएम से लगाई गुहार, दारोगा को बनाइए हवलदार