लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल शनिवार को गांधी प्रेक्षागृह लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की तरफ से गरीब तबकों के बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
मंत्री रविंद्र जायसवाल आज ने बताया कि योगी सरकार प्रदेश के सभी तबकों के लिए काम कर रही है. हर क्षेत्र में ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. कहा कि योगी सरकार की तरफ से लगातार समाज के लोगों को शिक्षित बनाने का काम किया जा रहा है.
इसके साथ ही गरीब तबके के बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. वहीं, मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जायसवाल समाज के युवाओं को सक्रिय राजनीति में आने का आह्वान भी किया.
यह भी पढ़ें- केरल-तमिलनाडु के बाद अब यूपी में भी हो रही छोटी इलायची की खेती, जानें किसान ने क्या अपनाई तकनीक..
गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. काशी प्रसाद की 141वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र जायसवाल, पूर्व शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल व लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण साथ ही तमाम प्रतियोगिताओं के जरिए मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए चयनित छात्रों को सम्मानित किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप