लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र के मिर्जागंज निवासी वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी दयाशंकर ने राष्ट्रहित में लॉक डाउन का पालन करने की अपील की.दयाशंकर ने कहा कि इन कठिन मुश्किल की घड़ियों में हम देशवासियों का परम कर्तव्य है किस सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कर अपनी एवं देश की रक्षा में भागीदारी सुनिश्चित करें.
स्वतंत्रता सेनानी दयाशंकर ने बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा के समय देश में आपातकाल घोषित हुआ था काफी वर्षों बाद कोरोनावायरस के कारण देश में लॉक डाउन लगाया गया. सरकार कोरोना संकट से लड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि अगर जान है तो जहान है इसलिए हम सभी लोग अपने अपने घरों में रहे. घरों से बाहर कदापि ना निकले.
यह समय ईश्वर से देश की रक्षा के लिए प्रार्थना करने का है और यह हम सभी का फर्ज है कि लॉक डाउन का पालन करें.