लखनऊ. कुछ ही माह में राज्य के सभी जिलों में मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. गुरुवार को प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन शुरू हो गई. वहीं 18 अतिरिक्त मशीनें भी खरीदी जाएंगी. पीपीपी मॉडल पर लगने वाली यह मशीनें 16 जिलों में लगाई जाएंगी.
ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों को जिले में ही सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी. इससे दुर्घटना में घायल हेड इंजरी, फ़्रैक्चर के मरीजों की समय पर जांच हो सकेगी. सरकार 16 जिलों में 18 सीटी स्कैन मशीन लगाएगी. डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह के मुताबिक एनएचएम में मशीन खरीदने का टेंडर फाइनल हो गया है. इसके लिए दो कंपनियों का चयन किया गया है. जिलों में लगने वाली सीटी स्कैन मशीन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) पर लगाई जाएंगी. मरीजों की यहां जांचें फ्री में होंगी. सरकार कंपनी का भुगतान करेगी.
यह भी पढ़ें:केजीएमयू इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी में होगी भर्ती, 200 कर्मियों को हटाने का निर्देश
इन जिलों में होगी सुविधा
स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे जिलों को चुना जहां सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है. सीटी स्कैन मशीन जनपद अमरोहा, बरेली, एटा, झांसी, मैनपुरी, गाजियाबाद, कानपुर देहात, संभल, कानपुर नगर, गोंडा, अयोध्या, शामली, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रविदास नगर और लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगाने की तैयारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप