ETV Bharat / state

प्रमुख सचिव की पत्नी से साइबर ठगी, अकाउंट में बचे सिर्फ 260 रुपये - साइबर हेल्पलाइन

ब्लूटूथ ठीक कराने के लिए गूगल में टेक्नीशियन की तलाश उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस की पत्नी को काफी महंगी पड़ गई. आईएएस की पत्नी ने गूगल से मिले फोन नंबर पर बात करने के बाद पांच रुपये उसके बताए खाते में ट्रांसफर किए तो जालसाज ने आईएएस की पत्नी का पूरा खाता ही खाली कर दिया.

म
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 12:25 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस व प्रमुख सचिव (प्रशासनिक सुधार) के. रविंद्र नायक की पत्नी हिमबिंदु नायक (forgery with ias wife) को साइबर जालसाजों ने ब्लूटूथ स्पीकर ठीक करने के नाम पर ठग लिया है. आईएएस की पत्नी (forgery with ias wife) ने इंटरनेट से सर्च कर टेक्नीशियन का नंबर ढूंढा था, जिसके बाद उनसे ठगी (cyber fraud) हो गई. उन्होंने गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल की मदद से जालसाजों की जानकारी जुटाई जा रही है. प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक की पत्नी हिमबिन्दु इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की महासचिव (Secretary of the Indian Red Cross Society) हैं. पुलिस के मुताबिक उन्होंने साइबर ठगी (cyber fraud) से संबंधित शिकायती पत्र दिया था. उनका आरोप था कि 31 दिसंबर 2022 को ब्लूटूथ स्पीकर ठीक कराने के लिए गूगल में टेक्नीशियन तलाश रही थीं. तभी उन्हें वेबसाइट www.gs.im/1/01BaZGihJmo दिखी. जिसमें ब्लूटूथ स्पीकर्स ठीक करने का दावा किया गया था. उन्होंने यूआरएल खोला तो उसमें एक नंबर लिखा हुआ था. जब उस नम्बर पर कॉल कि तो उन्हें 5 रुपये भेजने के लिए एक लिंक भेजा गया.

हिमबिंदु नायक के मुताबिक लिंक के द्वारा उन्होंने डेबिट कार्ड से 5 रुपये भेज दिए. इसके कुछ ही देर बाद अचानक बिना कोई OTP शेयर किए ही 2 बार में कुल 27, 292 खाते से निकलने के मैसेज आने लगे. उनके खाते में सिर्फ 260.95 रुपये ही बचे हैं. जिसके बाद उन्होंने तत्काल संबंधित बैंक से बात कर अपना कार्ड ब्लॉक करवाया और केंद्र सरकार की साइबर हेल्पलाइन (cyber helpline) 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई. गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल (cyber cell) से जानकारी साझा की गई है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा

यह भी पढ़ें : पीडियाट्रिक विभाग में बढ़े कोल्ड डायरिया के मरीज, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस व प्रमुख सचिव (प्रशासनिक सुधार) के. रविंद्र नायक की पत्नी हिमबिंदु नायक (forgery with ias wife) को साइबर जालसाजों ने ब्लूटूथ स्पीकर ठीक करने के नाम पर ठग लिया है. आईएएस की पत्नी (forgery with ias wife) ने इंटरनेट से सर्च कर टेक्नीशियन का नंबर ढूंढा था, जिसके बाद उनसे ठगी (cyber fraud) हो गई. उन्होंने गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल की मदद से जालसाजों की जानकारी जुटाई जा रही है. प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक की पत्नी हिमबिन्दु इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की महासचिव (Secretary of the Indian Red Cross Society) हैं. पुलिस के मुताबिक उन्होंने साइबर ठगी (cyber fraud) से संबंधित शिकायती पत्र दिया था. उनका आरोप था कि 31 दिसंबर 2022 को ब्लूटूथ स्पीकर ठीक कराने के लिए गूगल में टेक्नीशियन तलाश रही थीं. तभी उन्हें वेबसाइट www.gs.im/1/01BaZGihJmo दिखी. जिसमें ब्लूटूथ स्पीकर्स ठीक करने का दावा किया गया था. उन्होंने यूआरएल खोला तो उसमें एक नंबर लिखा हुआ था. जब उस नम्बर पर कॉल कि तो उन्हें 5 रुपये भेजने के लिए एक लिंक भेजा गया.

हिमबिंदु नायक के मुताबिक लिंक के द्वारा उन्होंने डेबिट कार्ड से 5 रुपये भेज दिए. इसके कुछ ही देर बाद अचानक बिना कोई OTP शेयर किए ही 2 बार में कुल 27, 292 खाते से निकलने के मैसेज आने लगे. उनके खाते में सिर्फ 260.95 रुपये ही बचे हैं. जिसके बाद उन्होंने तत्काल संबंधित बैंक से बात कर अपना कार्ड ब्लॉक करवाया और केंद्र सरकार की साइबर हेल्पलाइन (cyber helpline) 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई. गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल (cyber cell) से जानकारी साझा की गई है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा

यह भी पढ़ें : पीडियाट्रिक विभाग में बढ़े कोल्ड डायरिया के मरीज, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Last Updated : Jan 7, 2023, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.