लखनऊ: चौक कोतवाली क्षेत्र में सोने के कारोबारी जुहैब खान ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया कि अमीनाबाद निवासी शाह खालिद उनके घर से सोने के आभूषण ले गया था. उसने उन आभूषणों को गलाकर नया बनाने की बात कही थी. दावा किया कि उसने अब तक उसके सोने के आभूषण नहीं लौटाए हैं.
पुलिस मामले की जांच करने के बाद गिरफ्तारी की बात कह रही है. फिलहाल आरोपी शाह खालिद पुलिस हिरासत में है.
ये है पूरा मामला
जुहैब खान ने पिछले दिनों चौक कोतवाली में अमीनाबाद निवासी शाह खालिद के खिलाफ तहरीर दी थी. इसमें उसने आरोप लगाया था कि उसके घर से खालिद सोने के आभूषणों ले गया था. उस वक्त उसने उन आभूषणों को गला कर नया आकार देने की बात कही थी. उसने अब तक न तो आभूषण वापस किए और न ही उन आभूषणों को गला कर नए जेवर बनाए .
डेढ़ किलो सोने की ठगी का हो सकता है मामला
सोने के आभूषण को गलाने के नाम पर लगभग डेढ़ किलो सोना की ठगी का मामला सामने आ रहा है. इस मामले में 7-8 लोगों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस ने केवल अभी एक की तहरीर पर ही मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच करने की बात कही जा रही है. सूत्रों का कहना है कि आरोपी को पुलिस ने 3 दिन पहले ही हिरासत में ले लिया था. लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
चल रही है जांच
पुलिस की मानें तो, यह मामला दुकानदार और कारीगर के बीच का है. पीड़ित का कहना है कि शाह खालिद नामक युवक ने सोना गलाने के लिए लिया था, लेकिन सोना वापस नहीं किया. फिलहाल यह मामला सभी अधिकारियों के संज्ञान में है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.