लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक व्यापारी को क्रिप्टो करंसी में इन्वेस्ट कर मोटे मुनाफे का लालच देकर तीन करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने व्यापारी को नई स्कीम का झांसा दिया और 3 करोड़ का कैश व क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करवा लिया. जब मुनाफा देने की बारी आई तो ठग कंपनी की वेबसाइट बंदकर भाग खड़े हुए. पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
आलमबाग के पूरनपुर निवासी गोल्डी खुराना उर्फ गुंजन के मुताबिक, कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात रोहणी, दिल्ली के रहने वाले संदीप कुमार, निशा रंजन, राम बिलास महतो व हिमांशु बत्रा से हुई थी. उन्होंने बताया था कि उनकी एक कंपनी जील हाइटेक प्राइवेट लिमिटेड है, जो कि इंटरनेट आधारित साइबर टेक्नोलाॅजी, कंप्यूटर टेक्नालॉजी, ऑनलाइन app, सॉफ़्टवेयर, ब्लॉक चेन साइबर टेक्नालॉजी, क्रिप्टो करेंसी वॉलेट बनाती है. आरोपियों ने गोल्डी से बताया कि उनकी कंपनी ने BITEIN व ADVEGIS नाम की दो स्कीम शुरू की है. इस स्कीम में क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्ट करने पर हर महीने 5 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा, यही नहीं 12 महीने के बाद पूरा मूलधन भी उन्हें वापस कर दिया जाएगा.
पीड़ित गोल्डी खुराना ने बताया कि संदीप व उसके साथियों की स्कीम सुनकर उसे लगा कि वह अधिक से अधिक इन्वेस्ट कर ज्यादा मुनाफा कमा सकता है, इसलिये उसने इस स्कीम पर कैश व बिटकॉइन के रूप में कुल 3 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर दिए, जिसके बाद उसे भरोसा दिलाया गया कि अब 12 महीनों तक हर माह 5 से 10 प्रतिशत मुनाफा और उसके बाद इन्वेस्ट की गई पूरी रकम वापस मिल जाएगी.
आरोपी संदीप सिंह व उसके ठग साथियों के झांसे में आकर गोल्डी को www.bittin.live.com नाम की वेबसाइट में एक लॉगिन आईडी दी गई. इस वेबसाइट में क्रिप्टोकरेंसी इनवेस्ट और ट्रांसफर किए जा सकेंगे, लेकिन कुछ समय बाद ये वेबसाइट बंद हो गई. जिसके बाद पीड़ित को ठगी होने का एहसास हुआ और साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
एसपी साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही ठगी करने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया अब तक हुई जांच में सामने आया है कि ठगी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड संदीप कुमार पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है, फिलहाल वह बेल पर है.
यह भी पढ़ें : आवास विकास परिषद का वरिष्ठ सहायक पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार