लखनऊ: राजधानी में इन दिनों ठगी के अलग-अलग तरह के मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला गोमतीनगर विस्तार थाने में दर्ज हुआ है. जिसमें गेस्ट हाउस लीज के नाम पर 31 लाख की ठगी हुई है. पीड़ित रजत ने आरोप लगाया है कि वृंदावन योजना के रहने वाले अमितेंद्र दीक्षित ने उनसे गेस्ट हाउस लीज पर दिलाने के नाम पर सौदा किया था. उन्होंने तीन बार में 31 लाख रुपए का चेक ले लिया, लेकिन जब एग्रीमेंट कराने की बात कही गई तो वह टालमटोल करने लगा. जालसाज ने गेस्ट हाउस के मालिक के नाम से फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक खाता खुलवाकर सभी चेक उसमें जमा करके पैसे निकाल दिए. अब अमितेंद्र दीक्षित पैसे भी नहीं दे रहा है और पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.
गेस्ट हाउस लीज के नाम पर 31 लाख की ठगी
गोमती नगर विस्तार में रहने वाले रजत जायसवाल गेस्ट हाउस चलाते हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात वृंदावन योजना में रहने वाले अमितेंद्र दीक्षित से हुई. अमितेंद्र ने गोमती नगर के दिल्ली गेस्ट हाउस को लीज पर दिलाने की बात कही. इसपर रजत ने भी अपनी सहमति जताई. फिर अगस्त 2019 में अमितेंद्र ने गेस्ट हाउस पर बुलाकर उससे एडवांस की रकम देने को कहा. तब रजत ने 11 लाख रुपए उसे दे दिए. जनवरी 2020 में दो बार में रजत ने 10 लाख रुपए के दो चेक गेस्ट हाउस के मालिक के नाम पर दिए. लेकिन लॉकडाउन के कारण रजत की मुलाकात अमितेंद्र से न हो सकी. फिर अमितेन्द्र ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया, इस पर रजत को शक हुआ. इसी दौरान अमितेंद्र ने होटल मालिक के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक में खाता खुलवा लिया और सभी चेक लगाकर उसका पैसा निकाल लिया. जब 7 जनवरी को रजत की अमितेंद्र से मुलाकात हुई तो उसने अपने पैसे मांगे. तब अमितेंद्र ने पैसे देने से मना कर दिया और धमकी भी दी. इस पर रजत ने गोमती नगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
गोमती नगर विस्तार थाने के प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि रजत जायसवाल की तरफ से गेस्ट हाउस लीज के मामले में ठगी का मामला दर्ज कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है.