लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में ओडीएफ योजना के क्रियान्वयन में कुछ खामियां पाई गईं हैं. मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने बताया ओडीएफ योजना के लाभार्थियों का दोबारा सत्यापन किया जाएगा. लखनऊ में पीएम मोदी की ओडीएफ योजना के तहत लखनऊ को ओडीएफ मुक्त घोषित किया जा चुका है. वहीं दूसरी तरफ इस योजना के क्रियान्वयन में कुछ खामियां मिलीं हैं.
मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने ईटीवी को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन केंद्र सरकार की बहुत ही कल्याणकारी योजना है. कुछ लाभार्थियों को अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है. इसके लिए विभाग दूसरी बार शौचालयों के सत्यापन का अभियान चलाएगा.
इसे भी पढ़ेः योग गुरु बाबा रामदेव ने किया SC के फैसले का स्वागत
मुख्य विकास अधिकारी को जानकारी मिली थी कि कुछ लाभार्थियों को ओडीएफ के तहत लाभ नहीं मिला है. इस सुविधा से वंचित लाभार्थियों के लिए दोबारा सत्यापन अभियान चलाया जाएगा. जो लोग छूट गए हैं, उनको हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि जिन लाभार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है, उनसे फीडबैक लेकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगी.