ETV Bharat / state

वोट बक्से में नहीं दिखी पर्ची, एजेंटों के बीच मारपीट

लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में मतगणना के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के एजेंट और अन्य प्रत्याशियों के एजेंट के बीच हंगामा हो गया, जिसमें एजेंटों के बीच हाथापाई भी हुई.

एजेंटों के बीच मारपीट.
एजेंटों के बीच मारपीट.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 4:12 PM IST

लखनऊ: विधान परिषद लखनऊ खंड स्नातक के लिए हुए चुनाव के लिए लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में हो रही मतगणना के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के एजेंट और अन्य प्रत्याशियों के एजेंट के बीच जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान एजेंटों के बीच में हाथापाई भी हुई. कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश सिंह और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम सिंह राणा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

एजेंटों के बीच हुआ विवाद
11 बजे के आसपास लखीमपुर के मतदान बक्सों में सील न होने पर समाजवादी पार्टी ने हंगामा किया था. इस बीच मामला शांत ही हुआ था कि फिर से 1 बजे माधवगंज हरदोई की वोट बक्सों में पर्चा न होने पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने आपत्ति जताई. इस दौरान बीजेपी के एजेंट और अन्य प्रत्याशियों के एजेंट में कहासुनी होने लगी और हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद कमिश्नर रंजन कुमार और लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

डीएम ने कहा नहीं हो रही कोई धांधली
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि वोट बक्से को मतदान केंद्र पर लाने से पहले सील किया जाता है. बक्से एजेंटों की निगरानी में ही सील किए जाते हैं. जिस पर मतदान की संख्याओं को लेकर एक पर्ची चिपकाई जाती है. कुछ पार्टियों के एजेंटों ने बक्से में पर्चा न होने को लेकर हंगामा किया था, जिसके बाद सभी लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है. मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं है. सभी कार्य वीडियोग्राफी की मौजूदगी में इलेक्शन कमीशन के नेतृत्व में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: प्रदर्शन में शामिल हुईं सुमैया राना, महिलाओं को किया संबोधित

लखनऊ: विधान परिषद लखनऊ खंड स्नातक के लिए हुए चुनाव के लिए लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में हो रही मतगणना के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के एजेंट और अन्य प्रत्याशियों के एजेंट के बीच जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान एजेंटों के बीच में हाथापाई भी हुई. कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश सिंह और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम सिंह राणा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

एजेंटों के बीच हुआ विवाद
11 बजे के आसपास लखीमपुर के मतदान बक्सों में सील न होने पर समाजवादी पार्टी ने हंगामा किया था. इस बीच मामला शांत ही हुआ था कि फिर से 1 बजे माधवगंज हरदोई की वोट बक्सों में पर्चा न होने पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने आपत्ति जताई. इस दौरान बीजेपी के एजेंट और अन्य प्रत्याशियों के एजेंट में कहासुनी होने लगी और हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद कमिश्नर रंजन कुमार और लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

डीएम ने कहा नहीं हो रही कोई धांधली
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि वोट बक्से को मतदान केंद्र पर लाने से पहले सील किया जाता है. बक्से एजेंटों की निगरानी में ही सील किए जाते हैं. जिस पर मतदान की संख्याओं को लेकर एक पर्ची चिपकाई जाती है. कुछ पार्टियों के एजेंटों ने बक्से में पर्चा न होने को लेकर हंगामा किया था, जिसके बाद सभी लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है. मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं है. सभी कार्य वीडियोग्राफी की मौजूदगी में इलेक्शन कमीशन के नेतृत्व में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: प्रदर्शन में शामिल हुईं सुमैया राना, महिलाओं को किया संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.