लखनऊ : नया साल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरा साबित होने वाला है. पिछले कई माह से बंद पड़ी कई ट्रेनें जनवरी माह से शुरू हो रही हैं. खास बात ये है कि इनमें लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी भी शामिल है. इसके अलावा चार अन्य ट्रेनें भी अगले माह से संचालित होने लगेंगी. ऐसे में काफी दिन से आवागमन में परेशानी झेल रहे यात्री राहत महसूस करेंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक डीके त्रिपाठी ने लखनऊ जंक्शन- गोरखपुर इंटरसिटी के साथ मंडुवाडीह- गोरखपुर, छपरा-नौतनवा और छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी को भी संचालन के लिए अनुमति दे दी है. यह ट्रेन संचालित होने से हजारों यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. गौर करने वाली बात ये जरूर है कि इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को आरक्षण कराना अनिवार्य होगा. बिना आरक्षण के इन ट्रेनों में यात्री सफर नहीं कर पाएंगे.
समय पर होगा ट्रेन का संचालन
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर- लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी चार जनवरी से संचालित होगी. गोरखपुर से रोजाना सुबह 5:45 बजे, बाराबंकी से 9:58 बजे, बादशाहनगर से 10:36 बजे छूटकर सुबह 11:10 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी लखनऊ जंक्शन से शाम 16:05 बजे, बादशाहनगर से 16:31 बजे, बाराबंकी से 17:08 बजे छूटकर करनैलगंज, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद और सहजनवा होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.