लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात दो संभागीय परिवहन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. दोनों ही अधिकारियों को डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बना दिया गया है. इसके अलावा दो एआरटीओ को आरटीओ बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह की तरफ से अधिकारियों के प्रमोशन संबंधी आदेश जारी हुए हैं.
परिवहन विभाग में मंगलवार को जारी शासनादेश के तहत चार परिवहन अधिकारियों का प्रमोशन हुआ, जिसमें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ऑफिस पर तैनात दो आरटीओ अधिकारियों आरटीओ पुष्पसेन सत्यार्थी और यहीं पर तैनात आरटीओ ममता शर्मा की प्रोन्नति उप परिवहन आयुक्त पद पर हुई है, जबकि एआरटीओ राजेश कुमार मौर्य और एआरटीओ संजय कुमार संभागीय परिवहन अधिकारी पद पर प्रोन्नत हुए हैं. प्रमुख सचिव परिवहन के अनुसार प्रोन्नति किये गये सभी उक्त अधिकारियों की नई तैनाती के आदेश अलग से निर्गत किये जाएंगे.
प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उक्त शासनादेश के तहत परिवहन आयुक्त कार्यालय पर तैनात अधिकारियों के अलावा प्रदेश के अन्य परिवहन कार्यालय में तैनात अधिकारियों की डीपीसी कर दी गई है. इसमें चार अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. प्रमुख सचिव आरके सिंह के मुताबिक अभी अन्य अधिकारियों के भी प्रमोशन होने हैं, जिनमें ज्यादातर एआरटीओ से आरटीओ के पद पर प्रोन्नत होंगे.
जिन परिवहन कार्यालयों में एआरटीओ के स्थान रिक्त हैं, वहां पर एआरटीओ की तैनाती शीघ्र की जाएगी. अब जिन अधिकारियों का प्रमोशन होना बाकी है, उन अधिकारियों को बेसब्री से सूची जारी होने का इंतजार है. लॉकडाउन के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों की प्रमोशन संबंधी पहली सूची शासन ने जारी की है. अब जल्द ही प्रमोशन की और सूची भी आने की उम्मीद जताई जा रही है.