लखनऊ: लॉकडाउन में ग्रामीणों को राशन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर प्रशासन ने शुक्रवार को दो राशन की दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया.
कोटेदारों को दिए गए सख्त निर्देश
विकास कुमार सिंह ने बताया कि कोटेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नियम के अनुसार सभी को राशन उपलब्ध कराया जाए. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. तहसील क्षेत्र के अकबरपुर माल गांव के कोटेदार सूर्य प्रकाश को अनियमितता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से उनकी दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. वहीं मलिहाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के कोटेदार हसन इमरान की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
राशन की दुकानों का किया गया निरीक्षण
मलिहाबाद तहसील क्षेत्र लगातार राशन की दुकानों का निरीक्षण किया गया. टीम लगातार इस बात पर निगाह बनाए हुए कि कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की कोई भी किल्लत ना होने पाए. लोगों को राशन वितरित होना चाहिए, ताकि वो भूखे न सोएं.