ETV Bharat / state

कोहरा बना काल : ट्रक-डीसीएम की भिड़ंत में चार लोग घायल, नहर में गिरी बोलेरो, चालक की मौत - Bolero Fell into Canal

घने कोहरे की वजह से राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग सड़क हादसों (UP Accident News) में एक बोलेरो चालक की मौत हो गई और बाइकसवार समेत चार लोग घायल हो गए. सड़क हादसे काकोरी और निगोहां थाना क्षेत्र में हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 12:37 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय मे ठंड और घना कोहरा आम आदमी के लिए काल बन गया है. कोहरे के चलते हादसों में बढ़ोतरी हो गई है. लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण ट्रक व डीसीएम में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इसी दौरान पीछे से आ रहा बाइक सवार ट्रक में जा घुसा. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं निगोहां थाना क्षेत्र में बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. दुर्घटना में बोलेरो चालक की मौत हो गई.

कोहरा बना काल. देखें वीडियो.

पुलिस के मुताबिक काकोरी थाना अंतर्गत घुरघुरी तालाब मोहन रोड पर बुद्धेश्वर की ओर से आ रहा तेज रफ़्तार ट्रक और मोहान की तरफ से आ रहा डीसीएम घने कोहरे के कारण आमने सामने भिड़ गया. अचानक हुए हादसे के कारण पीछे चल रहा बाइक सवार ट्रक के नीचे घुस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइकसवार सफीपुर निवासी अविरल है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा हादसे में ट्रक पर सवार सीतापुर महोली निवासी प्रदीप व छोटे समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. बाइकसवार युवक की हालात गंभीर है. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.


नहर में गिरी बोलेरो, चालक की मौत : निगोहा थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ी में घने कोहरे होने के कारण एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से नहर में गिरी बोलेरो को बाहर निकलवाया. इस बीचे बोलेरो चालक की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी के मुताबिक बोलेरो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा घने कोहरे के चलते हुआ था. (UP Accident News)

यह भी पढ़ें : सहारनपुर: घने कोहरे के कारण ट्रक-बाइक की टक्कर, युवक की मौत

यूपी में कोहरे का कहर: बस, ट्रेन और उड़ानें घंटों लेट; कड़ाके की ठंड में ठिठुरते रहे यात्री

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय मे ठंड और घना कोहरा आम आदमी के लिए काल बन गया है. कोहरे के चलते हादसों में बढ़ोतरी हो गई है. लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण ट्रक व डीसीएम में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इसी दौरान पीछे से आ रहा बाइक सवार ट्रक में जा घुसा. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं निगोहां थाना क्षेत्र में बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. दुर्घटना में बोलेरो चालक की मौत हो गई.

कोहरा बना काल. देखें वीडियो.

पुलिस के मुताबिक काकोरी थाना अंतर्गत घुरघुरी तालाब मोहन रोड पर बुद्धेश्वर की ओर से आ रहा तेज रफ़्तार ट्रक और मोहान की तरफ से आ रहा डीसीएम घने कोहरे के कारण आमने सामने भिड़ गया. अचानक हुए हादसे के कारण पीछे चल रहा बाइक सवार ट्रक के नीचे घुस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइकसवार सफीपुर निवासी अविरल है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा हादसे में ट्रक पर सवार सीतापुर महोली निवासी प्रदीप व छोटे समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. बाइकसवार युवक की हालात गंभीर है. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.


नहर में गिरी बोलेरो, चालक की मौत : निगोहा थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ी में घने कोहरे होने के कारण एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से नहर में गिरी बोलेरो को बाहर निकलवाया. इस बीचे बोलेरो चालक की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी के मुताबिक बोलेरो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा घने कोहरे के चलते हुआ था. (UP Accident News)

यह भी पढ़ें : सहारनपुर: घने कोहरे के कारण ट्रक-बाइक की टक्कर, युवक की मौत

यूपी में कोहरे का कहर: बस, ट्रेन और उड़ानें घंटों लेट; कड़ाके की ठंड में ठिठुरते रहे यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.