ETV Bharat / state

पटाखा दुकान में लगी आग लगने से चार लोग घायल, पुलिस मामले की जांच में जुटी - दुकान में आग लगने से हड़कंप

राजधानी के इटौंजा क्षेत्र में पटाखे की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस मौके पर मौजूद चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 7:19 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के थाना इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत गांव महोना में रोड किनारे स्थित पटाखे की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस दौरान दुकान में मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


बता दें कि बुधवार को महोना रोड स्थित आरिफ की दुकान में पटाखा बनाते समय आग लग गई. इस दौरान इटौंजा निवासी आरिफ, अमीन, रहमत अली व एक अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. आग की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगों की मदद से आग बुझाने का कार्य किया गया. क्षेत्रीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी इटौंजा भेज दिया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर ने सिविल अस्पताल भेज दिया, वहीं घायलों की बात करें तो अब उनकी स्थिति पहले से स्थिर बनी हुई है.


इस पूरे मामले पर डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि 'बुधवार को पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, महोना क्षेत्र के अंतर्गत आतिशबाजी की दुकान पर आग लग गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि हिंदुस्तान फायरवर्क्स के नाम से एक लाइसेंसी दुकान है. जिसके दुकान मालिक का नाम मोहम्मद आरिफ है. डीसीपी उत्तरी ने बताया कि दुकान मालिक ने बताया कि पुराने बारूद को पेंचकस से साफ कर रहे थे, जिससे घर्षण की वजह से वह गर्म हुआ और आग लग गई. उन्होंने बताया कि अभी विस्फोट की कोई बात ऐसी सामने नहीं आई है, वहां पर जो अन्य पटाखे थे वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. किसी भी तरह का कोई ऐसा विस्फोट नहीं हुआ है, हालांकि चार लोग इसमें जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, वहीं पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. अगर लाइसेंस के विपरीत कोई भी कार्य हुआ है या अन्य बात सामने आती है तो नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. वहीं फायर सेफ्टी ऑफिसर को भी मौके पर बुला दिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में UPSRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक की मानवाधिकार आयोग में शिकायत

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के थाना इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत गांव महोना में रोड किनारे स्थित पटाखे की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस दौरान दुकान में मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


बता दें कि बुधवार को महोना रोड स्थित आरिफ की दुकान में पटाखा बनाते समय आग लग गई. इस दौरान इटौंजा निवासी आरिफ, अमीन, रहमत अली व एक अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. आग की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगों की मदद से आग बुझाने का कार्य किया गया. क्षेत्रीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी इटौंजा भेज दिया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर ने सिविल अस्पताल भेज दिया, वहीं घायलों की बात करें तो अब उनकी स्थिति पहले से स्थिर बनी हुई है.


इस पूरे मामले पर डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि 'बुधवार को पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, महोना क्षेत्र के अंतर्गत आतिशबाजी की दुकान पर आग लग गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि हिंदुस्तान फायरवर्क्स के नाम से एक लाइसेंसी दुकान है. जिसके दुकान मालिक का नाम मोहम्मद आरिफ है. डीसीपी उत्तरी ने बताया कि दुकान मालिक ने बताया कि पुराने बारूद को पेंचकस से साफ कर रहे थे, जिससे घर्षण की वजह से वह गर्म हुआ और आग लग गई. उन्होंने बताया कि अभी विस्फोट की कोई बात ऐसी सामने नहीं आई है, वहां पर जो अन्य पटाखे थे वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. किसी भी तरह का कोई ऐसा विस्फोट नहीं हुआ है, हालांकि चार लोग इसमें जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, वहीं पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. अगर लाइसेंस के विपरीत कोई भी कार्य हुआ है या अन्य बात सामने आती है तो नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. वहीं फायर सेफ्टी ऑफिसर को भी मौके पर बुला दिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में UPSRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक की मानवाधिकार आयोग में शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.