यूपी : सूबे के लखनऊ, बुलंदशहर, बरेली और जौनपुर में रविवार को हुए अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सभी घटनाओं की जांच कर रही है. वहीं इन घटनाओं के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पीलीभीत में महिला व उसके दो बच्चों की मौत : पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के नकटिया गांव के रहने वाले हरीश कुमार के 3 वर्षीय बेटे साजन का रविवार को मुंडन होना था. सभी लोग बेटे का मुंडन कराने के लिए टनकपुर गए थे. मुंडन करने के बाद परिवार के सभी लोग लौट रहे थे. अंधेरा हो जाने की वजह से हरीश की 32 वर्षीय पत्नी पूनम ने दो बच्चों के साथ टोडरपुर गांव में मायके जाने की बात कही. इस पर हरीश ने पत्नी व दो बच्चों को मायके के पास के गांव के रहने वाले रामू की बाइक पर बैठा दिया. रामू जैसे ही महिला व दो बच्चों को लेकर रानीगंज गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में पूनम, 8 वर्षीय बेटी अनामिका, 3 वर्षीय बेटे साजन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल चला रहा रामू गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष न्यूरिया प्रदीप कुमार बिश्नोई का कहना है कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वाहन की तलाश की जा रही है.
बरेली में शादी से चंद दिनों पहले शिक्षक की मौत : बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव गैनी निवासी 29 वर्षीय संदीप थाना शाही के लालपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे. उनकी शादी रामपुर के बिलासपुर में तय हुई थी. शादी नौ दिसंबर को होनी थी. वह अपने फुफेरे भाई थाना शाही के कुल्छा निवासी 20 लर्षीय प्रीतम पुत्र हर स्वरूप के साथ सीबीगंज से शाही लौट रहे थे. शनिवार की देर रात थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में नेशनल हाइवे माधौपुर रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में अस्पताल में रविवार की सुबह प्रीतम की भी मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है. तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
बुलंदशहर में दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल : बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चांदौक दोराहे के पास रविवार की सुबह बालू रेत और डस्ट से भरे दो ट्रकों की भिंड़त हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह अनूपशहर-बुलंदशहर मार्ग पर स्थित चांदोक दोराहे के समीप दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. एक ट्रक डिबाई के पास गंगा से बालू रेत भरकर जा रहा था और दूसरा ट्रक बुलंदशहर की तरफ से डस्ट लेकर जा रहा था.
दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. हाइड्रा मंगवाकर बड़ी मशक्त के बाद क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि हादसे में एक ट्रक के क्लीनर डिबाई क्षेत्र के दौलतपुर खुर्द निवासी 20 वर्षीय प्रशांत पुत्र मुकेश भारद्वाज की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक के क्लीनर जनपद के थाना चोला के गांव कोराली निवासी 35 वर्षीय आलम उर्फ जानेआलम और अहार थाने के गांव सिकोई निवासी चालक 35 वर्षीय सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लगभग ढाई घंटे तक जाम लगा रहा. पुलिस क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाकर जाम खुलवाया.
जौनपुर में टेंपो और ट्रेलर की भिड़ंत, सात घायल : जौनपुर में मडियाहू कोतवाली क्षेत्र स्थित हनुमंत नगर नवोदय विद्यालय के समीप आज तड़के जौनपुर से मडियाहू की तरफ आ एक ऑटो आ रहा था. ऑटो में सवार लोग जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा गांव के थे. गांव का ऑटो रिक्शा चालक वकील चौहान ऑटो में गांव के पप्पू चौहान, मंजू चौहान, चुलबुल चौहान, काजल देवी, चरी चौहान समेत 2 वर्ष की एक बच्ची समेत सात लोगों को लेकर मड़ियाहू मछलीशहर होते हुए प्रयागराज जा रहा था. सुबह छह बजे नवोदय विद्यालय के सामने जौनपुर की तरफ से ट्रेलर ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार सात लोग घायल हो गए. घायलों को मड़ियाहूं सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने चार लोगों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें घर भेज दिया, जबकि तीन गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती हैं. इंस्पेक्टर मड़ियाहूं विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
लखनऊ में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक की मौत : पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर के रसूलपुर सादात का रहने वाले दीपक ने बताया कि उनका भाई रोहित (20) परशुराम का ट्रैक्टर ट्रॉली चलाता था. शनिवार देर रात रोहित मिट्टी लोड करने गया था. रविवार तड़के फोन करके पुलिस ने सूचना दी कि गुडंबा के रजौली में रोहित घायल हो गया है. उसे ट्रामा ले जाया गया है. परिजन ट्रामा पहुंचे तो पता चला रोहित की मौत हो गई है. लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर की स्पीड ज्यादा थी. अचानक रोहित ने ब्रेक लगा दिया. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. पहिए के नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे निकालकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया. वहां उसकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर गुडम्बा नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खनन में लगी ट्रैक्ट ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कारवाई में जुट गई है.
तालकटोरा में वाहन में घुसी कार : लखनऊ के ही तालकटोरा थाना क्षेत्र में गलत साइड में खड़ी नगर निगम की गाड़ी में अनियंत्रित होकर एक कार जा घुसी. कार में तीन लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है. घायलों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि कार में सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. चालक की हालत गंभीर है.
सहारनपुर में कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत, महिला की मौत : रविवार देर शाम मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला निवासी मास्टर रामकुमार गुप्ता व उनकी पत्नी प्रेमवती अपनी स्विफ्ट कार से सहारनपुर से अपने घर लौट रहे थे. मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला व पठानपुरा के बीच दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. कार सवार दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. सहारनपुर के निजी चिकित्सालय में ले जाया जाया. वहां चिकित्सकों ने प्रेमवती को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके घायल पति का उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ मयफोर्स के मौके पर पहुंचे. ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें : मेरठ में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में मिट्टी की ढांग गिरी, दबने से तीन मजदूरों की मौत