ETV Bharat / state

24 घंटे में कोरोना से 4 मरीजों की मौत, एक दिन में 133 नए केस

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में कोरोना के 133 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 330 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश में वर्तमान में 6 हजार 368 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं.

lucknow
कोरोना से 4 मरीजों की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में कोरोना के 133 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 330 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश में वर्तमान में 6 हजार 368 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. जबकि अबतक 8 हजार 636 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अगर कुल मामले की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 5 लाख 84 हजार 372 नए केस सामने आ चुके हैं.

lucknow
एक दिन में कोरोना के 133 नए केस

लखनऊ में संक्रमण से दो की मौत
लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई है. एक दिन में राजधानी में कोरोना के 42 नए मामले सामने आये हैं. जबकि 70 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. राजधानी लखनऊ में वर्तमान में एक हजार 376 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. अब तक एक हजार 171 लोगों की मृत्यु हुई है. जबकि 78 हजार 685 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.

ढाई लाख लोगों को टीके का टारगेट
उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के तहत वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 2300 वैक्सीनेशन बूथ पर ढाई लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है. ये जानकारी फैमिली वेलफेयर के ज्वॉइंट डायरेक्टर अजय घाई ने दी.

125 लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति
बीते दिनों हुए वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की छूट दी गई थी. इस बार छूट को बढ़ाकर 125 कर दिया गया है. लिहाजा अब प्रत्येक बूथ पर 125 लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती है.

5 फरवरी तक प्रथम चरण का टीकाकरण होगा पूरा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 5 फरवरी तक स्वास्थ विभाग पहले चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. अब तक लगभग एक लाख 25 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है. 28 जनवरी को ढाई लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. उसके बाद 29 जनवरी को ढाई लाख और 4 फरवरी को दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अन्य बचे हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 फरवरी को वैक्सीन लगाया जाएगा. पहले चरण के तहत 9 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में कोरोना के 133 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 330 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश में वर्तमान में 6 हजार 368 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. जबकि अबतक 8 हजार 636 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अगर कुल मामले की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 5 लाख 84 हजार 372 नए केस सामने आ चुके हैं.

lucknow
एक दिन में कोरोना के 133 नए केस

लखनऊ में संक्रमण से दो की मौत
लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई है. एक दिन में राजधानी में कोरोना के 42 नए मामले सामने आये हैं. जबकि 70 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. राजधानी लखनऊ में वर्तमान में एक हजार 376 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. अब तक एक हजार 171 लोगों की मृत्यु हुई है. जबकि 78 हजार 685 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.

ढाई लाख लोगों को टीके का टारगेट
उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के तहत वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 2300 वैक्सीनेशन बूथ पर ढाई लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है. ये जानकारी फैमिली वेलफेयर के ज्वॉइंट डायरेक्टर अजय घाई ने दी.

125 लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति
बीते दिनों हुए वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की छूट दी गई थी. इस बार छूट को बढ़ाकर 125 कर दिया गया है. लिहाजा अब प्रत्येक बूथ पर 125 लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती है.

5 फरवरी तक प्रथम चरण का टीकाकरण होगा पूरा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 5 फरवरी तक स्वास्थ विभाग पहले चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. अब तक लगभग एक लाख 25 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है. 28 जनवरी को ढाई लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. उसके बाद 29 जनवरी को ढाई लाख और 4 फरवरी को दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अन्य बचे हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 फरवरी को वैक्सीन लगाया जाएगा. पहले चरण के तहत 9 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.