ETV Bharat / state

मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से चार लाख रुपये ठगे, आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज - मर्चेंट नेवी में नौकरी

मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से चार लाख 50 हजार रुपये ठगी का मामला संज्ञान में आया है. युवक की शिकायत पर आशियाना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 5:26 PM IST

लखनऊ : मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से चार लाख 50 हजार रुपये ठगी का मामला संज्ञान में आया है. युवक की शिकायत पर आशियाना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आशियाना थाना क्षेत्र निवासी सुमित कुमार सोनकर रुचि खंड शारदा नगर कॉलोनी के अनुसार वह तीन वर्ष का मर्चेंट नेवी का कोर्स किया. प्रार्थी के साथ कॉलेज में ही कोर्स कर रहे शिवम जायसवाल ने बताया कि उसका एक परिचित अवनीश सिंह उर्फ प्रिंस तुम्हारी नौकरी मर्चेंट नेवी में लगवा देगा. नौकरी के संबंध में 1 जनवरी 2019 को प्रियम प्लाजा क्रॉसिंग रजनीखंड शारदानगर लखनऊ निवासी अवनीश सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र राम जनक निवासी ग्राम बिहारी खुर्द उर्फ जावा जिला गोरखपुर से मुलाकात कराई. अवनीश सिंह उर्फ प्रिंस के साथ नीतीश कुमार सिंह व प्रतीक सिंह भी थे.

इस दौरान आरोपियों ने कहा कि वह सभी मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का कार्य करते हैं. इन लोगों ने अपने मोबाइल में मर्चेंट नेवी के ऑफिसर के साथ व अन्य फोटोग्राफ दिखाकर लालच दिया. प्रार्थी उनके झांसे में आ गया और नौकरी के एवज में बतौर एडवांस 50 हजार रुपये दे दिए. इसके बाद अवनीश सिंह के कहने पर छह जनवरी 2019 को प्रार्थी होटल नवरत्न सफेद पुल मुंबई पहुंचा. सात जनवरी 2019 को अभिनीत सिंह उर्फ प्रिंस प्राची को फ्रंटलाइन शिप मैनेजमेंट के ऑफिस लेकर गया. जहां मौजूद अजय वर्मा से मुलाकात कराई और बताया कि अजय बाबा हमारे सीनियर हैं. यह आपका इंटरव्यू लेंगे. इसके बाद मेरी एक परीक्षा में इंटरव्यू हुआ.

कुछ देर बाद अजय वर्मा ने बताया कि आप परीक्षा व इंटरव्यू में पास हो गए हैं. इसके बाद मेडिकल कराया गया फिर अवनीश सिंह व अजय वर्मा ने कहा कि पहले आप एक लाख तथा तीन लाख रुपये मेडिकल ज्वाइनिंग फीस के लिए जमा करा दीजिए. इसके बाद अभिनीत और प्रिंस के कहने पर खाता संख्या 35700 100000 340 इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा खजनी ईस्ट मार्केट साइन मेन हाईवे गोरखपुर में एक लाख रुपये जमा करा दिए.

इसके अलावा मां भगवती सोनकर के खाते के जरिए अजय वर्मा के खाता संख्या 020 3007 5972 आईसीआईसीआई बैंक शाखा कल्याण मुंबई में तीन लाख रुपये ट्रांसफर कराया. इसके बाद प्रार्थी को काफी दिनों तक इधर-उधर भटकाया जाता रहा जब उसको ना नौकरी मिली और ना पैसा वापस मिला तो अपने आप को ठगा महसूस किया. प्रार्थी के साथ हुई चार लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला आशियाना पुलिस ने पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ की मस्जिद में बज रहा था लाउडस्पीकर, पुलिस ने उतारा

लखनऊ : मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से चार लाख 50 हजार रुपये ठगी का मामला संज्ञान में आया है. युवक की शिकायत पर आशियाना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आशियाना थाना क्षेत्र निवासी सुमित कुमार सोनकर रुचि खंड शारदा नगर कॉलोनी के अनुसार वह तीन वर्ष का मर्चेंट नेवी का कोर्स किया. प्रार्थी के साथ कॉलेज में ही कोर्स कर रहे शिवम जायसवाल ने बताया कि उसका एक परिचित अवनीश सिंह उर्फ प्रिंस तुम्हारी नौकरी मर्चेंट नेवी में लगवा देगा. नौकरी के संबंध में 1 जनवरी 2019 को प्रियम प्लाजा क्रॉसिंग रजनीखंड शारदानगर लखनऊ निवासी अवनीश सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र राम जनक निवासी ग्राम बिहारी खुर्द उर्फ जावा जिला गोरखपुर से मुलाकात कराई. अवनीश सिंह उर्फ प्रिंस के साथ नीतीश कुमार सिंह व प्रतीक सिंह भी थे.

इस दौरान आरोपियों ने कहा कि वह सभी मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का कार्य करते हैं. इन लोगों ने अपने मोबाइल में मर्चेंट नेवी के ऑफिसर के साथ व अन्य फोटोग्राफ दिखाकर लालच दिया. प्रार्थी उनके झांसे में आ गया और नौकरी के एवज में बतौर एडवांस 50 हजार रुपये दे दिए. इसके बाद अवनीश सिंह के कहने पर छह जनवरी 2019 को प्रार्थी होटल नवरत्न सफेद पुल मुंबई पहुंचा. सात जनवरी 2019 को अभिनीत सिंह उर्फ प्रिंस प्राची को फ्रंटलाइन शिप मैनेजमेंट के ऑफिस लेकर गया. जहां मौजूद अजय वर्मा से मुलाकात कराई और बताया कि अजय बाबा हमारे सीनियर हैं. यह आपका इंटरव्यू लेंगे. इसके बाद मेरी एक परीक्षा में इंटरव्यू हुआ.

कुछ देर बाद अजय वर्मा ने बताया कि आप परीक्षा व इंटरव्यू में पास हो गए हैं. इसके बाद मेडिकल कराया गया फिर अवनीश सिंह व अजय वर्मा ने कहा कि पहले आप एक लाख तथा तीन लाख रुपये मेडिकल ज्वाइनिंग फीस के लिए जमा करा दीजिए. इसके बाद अभिनीत और प्रिंस के कहने पर खाता संख्या 35700 100000 340 इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा खजनी ईस्ट मार्केट साइन मेन हाईवे गोरखपुर में एक लाख रुपये जमा करा दिए.

इसके अलावा मां भगवती सोनकर के खाते के जरिए अजय वर्मा के खाता संख्या 020 3007 5972 आईसीआईसीआई बैंक शाखा कल्याण मुंबई में तीन लाख रुपये ट्रांसफर कराया. इसके बाद प्रार्थी को काफी दिनों तक इधर-उधर भटकाया जाता रहा जब उसको ना नौकरी मिली और ना पैसा वापस मिला तो अपने आप को ठगा महसूस किया. प्रार्थी के साथ हुई चार लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला आशियाना पुलिस ने पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ की मस्जिद में बज रहा था लाउडस्पीकर, पुलिस ने उतारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.