ETV Bharat / state

आग जले में आशियाने, भूख-प्यास और ठंड में ठिठुरने को मजबूर परिवार

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:47 PM IST

राजधानी लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले चार झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गईं थी. इस हादसे में दो बच्चियां भी झुलस गई थीं. इन झुग्गियों में रहने वाले परिवार अब मजबूरी में खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर हैं. अभी तक प्रशासन की ओर से इन परिवारों कोई मदद नहीं दी गई है.

लखनऊ में आशियाने जलने से सड़क पर आए चार परिवार.
लखनऊ में आशियाने जलने से सड़क पर आए चार परिवार.

लखनऊः राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी के पीछे 20 दिसंबर की रात को अचानक चार झुग्गी-झोपड़ी आग लगने से खाक हो गई थीं. इस घटना के 3 दिन बीत बाद भी जिला प्रशासन, नगर निगम और स्थानीय नेताओं की तरफ से कोई भी राहत कार्य नहीं किया गया है. स्थानीय पुलिस ने जरूर अपना फर्ज निभाते हुए प्रत्येक परिवार को एक गर्म कंबल दिया है. इसी कंबल में परिवार के सभी सदस्य खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. इन परिवारों को प्रतिदिन रात जल्दी बीतने और दिन निकलने का इंतजार रहता है. कड़ाके ठंड में यह गरीब असहाय जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार अभी तक कोई सुध नहीं ले रहे हैं।

लखनऊ में आशियाने जलने से सड़क पर आए चार परिवार.
आग की लपटों से झुलस गई थीं दो बच्चियां
आपको बताते चलें इस हादसे में दो मासूम बच्चियां भी झुलस गई थी, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. शुरुआती दौर में बच्चियों की तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही थी, लेकिन अब एक की तबीयत गंभीर बनी हुई है. आग के हवाले हुई इन सभी चारों झुग्गियों में करीब 20 से 25 लोग रहते हैं. जब आग लगी थी तब इन गरीबों का सारा सामान जलकर राख हो गया था. अब इनके पास न ओढने को कपड़े बचे हैं और ना ही खाने का राशन. इन सभी सुविधाओं के अभाव में यह लोग रहने को मजबूर हैं.कुछ स्थानीय लोग इनकी मदद के लिए जरूर हाथ बटा रहे हैं.

अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला
इस मामले को लेकर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कहा यह जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. हमारा इसमें कोई रोल नहीं है. जिसके बाद एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण से फोन पर बात हुई, तो उन्होंने कहा राहत कार्य एडीएम फाइनेंस विपिन मिश्रा जी देखते हैं. यह जिम्मेदारी उन्हीं के पास है विपिन मिश्रा ने फोन नहीं उठाया.

लखनऊः राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी के पीछे 20 दिसंबर की रात को अचानक चार झुग्गी-झोपड़ी आग लगने से खाक हो गई थीं. इस घटना के 3 दिन बीत बाद भी जिला प्रशासन, नगर निगम और स्थानीय नेताओं की तरफ से कोई भी राहत कार्य नहीं किया गया है. स्थानीय पुलिस ने जरूर अपना फर्ज निभाते हुए प्रत्येक परिवार को एक गर्म कंबल दिया है. इसी कंबल में परिवार के सभी सदस्य खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. इन परिवारों को प्रतिदिन रात जल्दी बीतने और दिन निकलने का इंतजार रहता है. कड़ाके ठंड में यह गरीब असहाय जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार अभी तक कोई सुध नहीं ले रहे हैं।

लखनऊ में आशियाने जलने से सड़क पर आए चार परिवार.
आग की लपटों से झुलस गई थीं दो बच्चियां
आपको बताते चलें इस हादसे में दो मासूम बच्चियां भी झुलस गई थी, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. शुरुआती दौर में बच्चियों की तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही थी, लेकिन अब एक की तबीयत गंभीर बनी हुई है. आग के हवाले हुई इन सभी चारों झुग्गियों में करीब 20 से 25 लोग रहते हैं. जब आग लगी थी तब इन गरीबों का सारा सामान जलकर राख हो गया था. अब इनके पास न ओढने को कपड़े बचे हैं और ना ही खाने का राशन. इन सभी सुविधाओं के अभाव में यह लोग रहने को मजबूर हैं.कुछ स्थानीय लोग इनकी मदद के लिए जरूर हाथ बटा रहे हैं.

अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला
इस मामले को लेकर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कहा यह जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. हमारा इसमें कोई रोल नहीं है. जिसके बाद एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण से फोन पर बात हुई, तो उन्होंने कहा राहत कार्य एडीएम फाइनेंस विपिन मिश्रा जी देखते हैं. यह जिम्मेदारी उन्हीं के पास है विपिन मिश्रा ने फोन नहीं उठाया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.