ETV Bharat / state

सरेराह दो बहनों की पिटाई करने वाले चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:53 PM IST

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक चौराहे के पास कार सवार चार युवकों ने स्कूटी सवार दो बहनों से छेड़छाड़ की. उन्हें सड़क पर पीटा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक चौराहे के पास कार सवार चार युवकों ने पीछा करते हुए स्कूटी सवार दो बहनों को टक्कर मार दी. फिर अश्लील कमेंट करने लगे. दोनों बहनों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कार से उतरकर दोनों बहनों के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा और फिर उनकी पिटाई कर दी. दोनों युवतियां उन शोहदों के चंगुल से छूटकर स्थानीय थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सीसीटीवी के माध्यम से की और चारों को पकड़ लिया.

जानें पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें गुडंबा निवासी हैं. उन्होंने गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. दोनों बहनों ने बताया कि वह एचएएल के सामने से जा रही थीं. पीछे से कार सवार युवकों ने उनसे अश्लील टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ की. उन दोनों ने स्कूटी रोककर इसका विरोध किया और दोबारा कमेंट ना करने की हिदायत देते हुए वह आगे बढ़ गईं. उन शोहदों को युवतियों का विरोध करना नागवार गुजरा. पीछा करते हुए उन लोगों ने पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पहुंच कर युवती की स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसके कारण दोनों बहनें सड़क पर गिर गईं. इसी दौरान कार से निकले युवकों ने उन दोनों बहनों की सरेराह पिटाई कर दी जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ीं. युवतियों ने जब मोबाइल निकालकर पुलिस से मदद मांगनी चाही तो शोहदों ने उनका मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया. इसके बाद मोबाइल पर गाड़ी का पहिया चढ़ाते हुए भाग निकले. इसी दौरान यह पूरी घटना पास में लगे आईटीएमएस कैमरे में कैद हो गई. इसकी मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.

ये बोले अधिकारी
इस मामले पर एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि गाजीपुर इलाके के एचएएल के पास दो युवतियों से कार सवार द्वारा छेड़छाड़ की गई. साथ ही इसका विरोध करने पर दो युवतियों की जमकर पिटाई गई. उन्होंने बताया यह पूरी घटना 1 मार्च की है. इस मामले पर गुडंबा निवासी युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद आईटीएमएस कैमरे की मदद से उस गाड़ी के नंबर की तलाश करते हुए चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. साथ ही कार को भी सीज कर दिया गया है. उन्होंने आरोपियों की पहचान बिहार निवासी रजनीश यादव, दीपक, राही कुमार और दीपक कुमार के रूप में की है. उन्होंने कहा सभी की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक चौराहे के पास कार सवार चार युवकों ने पीछा करते हुए स्कूटी सवार दो बहनों को टक्कर मार दी. फिर अश्लील कमेंट करने लगे. दोनों बहनों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कार से उतरकर दोनों बहनों के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा और फिर उनकी पिटाई कर दी. दोनों युवतियां उन शोहदों के चंगुल से छूटकर स्थानीय थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सीसीटीवी के माध्यम से की और चारों को पकड़ लिया.

जानें पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें गुडंबा निवासी हैं. उन्होंने गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. दोनों बहनों ने बताया कि वह एचएएल के सामने से जा रही थीं. पीछे से कार सवार युवकों ने उनसे अश्लील टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ की. उन दोनों ने स्कूटी रोककर इसका विरोध किया और दोबारा कमेंट ना करने की हिदायत देते हुए वह आगे बढ़ गईं. उन शोहदों को युवतियों का विरोध करना नागवार गुजरा. पीछा करते हुए उन लोगों ने पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पहुंच कर युवती की स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसके कारण दोनों बहनें सड़क पर गिर गईं. इसी दौरान कार से निकले युवकों ने उन दोनों बहनों की सरेराह पिटाई कर दी जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ीं. युवतियों ने जब मोबाइल निकालकर पुलिस से मदद मांगनी चाही तो शोहदों ने उनका मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया. इसके बाद मोबाइल पर गाड़ी का पहिया चढ़ाते हुए भाग निकले. इसी दौरान यह पूरी घटना पास में लगे आईटीएमएस कैमरे में कैद हो गई. इसकी मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.

ये बोले अधिकारी
इस मामले पर एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि गाजीपुर इलाके के एचएएल के पास दो युवतियों से कार सवार द्वारा छेड़छाड़ की गई. साथ ही इसका विरोध करने पर दो युवतियों की जमकर पिटाई गई. उन्होंने बताया यह पूरी घटना 1 मार्च की है. इस मामले पर गुडंबा निवासी युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद आईटीएमएस कैमरे की मदद से उस गाड़ी के नंबर की तलाश करते हुए चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. साथ ही कार को भी सीज कर दिया गया है. उन्होंने आरोपियों की पहचान बिहार निवासी रजनीश यादव, दीपक, राही कुमार और दीपक कुमार के रूप में की है. उन्होंने कहा सभी की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.