लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस पर शनिवार को 100 रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें से 93 राजधानी और सात साधारण यूरो 6 बसें हैं. सभी राजधानी सेवाएं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न जनपदों से देश की राजधानी दिल्ली के लिए संचालित होंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिवहन निगम के स्थापना दिवस पर 100 बसों को यात्रियों की सुविधा के लिए रवाना किया गया है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि जितनी मौतें कोरोना में तीन साल में नहीं हुईं उससे ज्यादा मौतें एक साल में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही हैं. यह हमारे लिए एक चेतावनी है और चिंता का विषय भी होना चाहिए. व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए हम असंख्य लोगों की जान बचा सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राइवेट ऑपरेटर को भी अपने साथ जोड़ें जिससे ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट यात्रियों को मिल सके. इलेक्ट्रिक बस सेवाओं की लगातार मांग बढ़ रही है. ज्यादा से ज्यादा ये बसें चलाई जाएंगी. अत्याधुनिक बस स्टेशन बनाए जाएं और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले.
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र (प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के बजट से पहली बार दो हजार बसें मिली हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. इस साल तीसरी बार प्रदेश भर के यात्रियों को नई बसों की सुविधाएं दी जा रही हैं. 93 राजधानी बस सेवाएं और सात साधारण यूरो 6 बसों को आज रवाना किया गया है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी बसों को जीपीएस से लैस करने की व्यवस्था की जा रही है. रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों को घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था है. पहली बार हो रहा है कि हम लगातार फायदे में चल रहा है. रोडवेज कर्मियों के वेतन में 11% बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि एनएचएआई के माध्यम से आठ डिपो का निर्माण कराया जाएगा. सरकार का लगातार परिवहन निगम को सहयोग मिल रहा है. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चेयरमैन प्रशांत त्रिवेदी, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग, वित्त नियंत्रक संजय सिंह समेत परिवहन विभाग और परिवहन निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का बेड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार परिवहन निगम का बस बेड़ा बढ़ाने के लिए भारी भरकम बजट भी दे रही है. परिवहन निगम का सरकार पर कोविड काल का जो भी बकाया है वह भी जल्द ही निगम को मिलने वाला है. परिवहन निगम प्रशासन लगातार बसों की खरीद कर यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने में जुट गया है. शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें से 93 राजधानी एक्सप्रेस सेवाएं हैं और सात यूरो 6 बस सेवाएं. परिवहन निगम की ये बसें विभिन्न परिक्षेत्रों को सौंपी गई हैं. सभी बसें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से राजधानी दिल्ली को जोड़ेगी.
सीमित बस स्टॉपेज पर होता है इन सेवाओं का ठहराव : परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि 'राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा लगातार यात्रियों की पसंद बनती जा रही है. इसकी बड़ी वजह है कि राजधानी बस सेवा का स्टॉपेज काफी कम जगह पर ही होता है. यह बसें नॉनस्टॉप संचालित होती हैं, जिससे यात्रियों के समय की काफी बचत होती है, इसलिए यात्री इन बसों से सफर करना पसंद कर रहे हैं. पहले भी राजधानी एक्सप्रेस बस सेवाएं संचालित की गई थीं, जिनका फीडबैक काफी बेहतर मिल रहा है. यही वजह है कि एक बार फिर राजधानी एक्सप्रेस सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है.'
यह भी पढ़ें : यूपी में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला, अखंड प्रताप सिंह को देवरिया की कमान