लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पीजीआई थाना अंतर्गत वृंदावन के सेक्टर 11 के पास एडीजी यातायात अशोक कुमार की इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार यातायात पुलिस लाइन में डीजल भरवाने के लिए जा रही थी. तभी पीछे से एक तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार का टायर भी फट गया.
हादसे के समय कार में केवल चालक मौजूद था, जिसके चलते उसे गहरी चोटें आई हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि फॉर्च्यूनर सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.
यह है पूरा मामला
पीजीआई थाना क्षेत्र में एडीजी यातायात अशोक कुमार की कार में तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना तगड़ा था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार में एयर बैग नहीं खुला, जिसके चलते एडीजी की कार चला रहे विक्रम सिंह चोटिल हो गए. हालांकि कार में एडीजी अशोक कुमार नहीं थे. पीछे से टक्कर मारने के बाद फॉर्च्यूनर चालक तेजी से भाग निकला. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से फॉर्च्यूनर का नाम नंबर तलाशने में जुटी है.