ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री सैनी के अरमानों पर पत्नी-बेटे ने फेरा पानी, हरीश रावत को दे डाली ये चेतावनी - Former minister Sahab Singh Saini wife and son against

आम से खास बनने का सपने संजोए नेता अपनी-अपनी विधानसभा सीट में सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में कुछ नेताओं को अपने ही परिजनों का विरोध झेलना पड़ रहा है. ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी के साथ पेश आया है.पत्नी और बेटे ने सैनी की ज्वाइनिंग को लेकर हरीश रावत को भी चेतावनी दी है.

पूर्व मंत्री सैनी के अरमानों पर पत्नी-बेटे ने फेरा पानी
पूर्व मंत्री सैनी के अरमानों पर पत्नी-बेटे ने फेरा पानी
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:45 AM IST

लखनऊ/ हरिद्वार: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में तमाम पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आम से खास बनने के सपने संजोए नेता अपनी-अपनी विधानसभा सीट में सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में कुछ नेताओं को अपने ही परिजनों का विरोध झेलना पड़ रहा है. ऐसा ही वाकया लक्सर विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. यहां नेता जी की पहली पत्नी और बेटे ने विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं. इससे चुनाव लड़ने की हसरत पाले पूर्व मंत्री को बड़ा झटका लगा है.

गौर हो कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे दावेदारों की लाइन लंबी होती जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी इन दिनों लक्सर विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की चर्चा पर उनकी पहली पत्नी और बेटे ने बाधा खड़ी कर दी है. हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी सुमित्रा सैनी और पुत्र प्रदीप सैनी ने उन पर दूसरी शादी करने और समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

पूर्व मंत्री सैनी के अरमानों पर पत्नी-बेटे ने फेरा पानी

पढ़ें- CM धामी का पौड़ी दौरा आज, एक अरब की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

दोनों ने साथ ही चेतावनी दी है कि अगर साहब सिंह सैनी को कांग्रेस पार्टी ने सदस्यता दी तो वे कांग्रेस नेता हरीश रावत के घर के बाहर धरना देंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी इन दिनों हरिद्वार की लक्सर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं. इसका विरोध उनकी पहली पत्नी और बेटे के साथ ही लक्सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता भी कर रहे हैं. इससे आम से खास बनने का सपने संजोए पूर्व मंत्री को तगड़ा झटका लगा है.

बताते चलें कि बीते दिन पूर्व राज्य मंत्री साहब सिंह सैनी (Former Minister of State Sahab Singh Saini) ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) भी मौजूद रहे.

सैनी पर दर्ज हो चुका है मुकदमा: साहब सिंह सैनी ने हरिद्वार के फेरुपुर गाँव में सैनी समाज का एक बड़ा सैनी जागृति अभियान कार्यक्रम 11 जुलाई 2021 को आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में साहब सिंह सैनी समेत कुछ लोगों पर कोविड नियमों के उल्लंघन का प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद सैनी समाज के लोगों पर दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में साहब सिंह सैनी ने हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया था. हालांकि इससे कुछ हुआ नहीं.

अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री थे साहब: साहब सिंह सैनी अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. सहारनपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद साहब सिंह सैनी कैबिनेट मंत्री बने थे.

पहली पत्नी से है विवाद: सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे साहब सिंह सैनी का अपनी पहली पत्नी से विवाद चल रहा है. इसी साल अक्टूबर में साहब सिंह की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. निचली अदालत ने भरण-पोषण के लिए 15 हजार प्रतिमाह सुमित्रा सैनी को देने के आदेश दिए थे. इसके खिलाफ साहब सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

पहली पत्नी ने 70 हजार रुपए प्रतिमाह मांगे थे: साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी सुमित्रा सैनी ने परिवार न्यायालय में भरण-पोषण के लिए केस दायर किया था. सुमित्रा ने अदालत से कहा था कि साहब सिंह सैनी कैबिनेट मंत्री और एमएलसी रहे हैं. पत्नी होने के नाते उन्हें 70 हजार रुपए प्रतिमाह गुजारा-भत्ता दिलाया जाए. कोर्ट ने चार मई 2019 को 15 हजार रुपये प्रतिमाह सुमित्रा सैनी को देने के आदेश दिए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ/ हरिद्वार: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में तमाम पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आम से खास बनने के सपने संजोए नेता अपनी-अपनी विधानसभा सीट में सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में कुछ नेताओं को अपने ही परिजनों का विरोध झेलना पड़ रहा है. ऐसा ही वाकया लक्सर विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. यहां नेता जी की पहली पत्नी और बेटे ने विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं. इससे चुनाव लड़ने की हसरत पाले पूर्व मंत्री को बड़ा झटका लगा है.

गौर हो कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे दावेदारों की लाइन लंबी होती जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी इन दिनों लक्सर विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की चर्चा पर उनकी पहली पत्नी और बेटे ने बाधा खड़ी कर दी है. हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी सुमित्रा सैनी और पुत्र प्रदीप सैनी ने उन पर दूसरी शादी करने और समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

पूर्व मंत्री सैनी के अरमानों पर पत्नी-बेटे ने फेरा पानी

पढ़ें- CM धामी का पौड़ी दौरा आज, एक अरब की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

दोनों ने साथ ही चेतावनी दी है कि अगर साहब सिंह सैनी को कांग्रेस पार्टी ने सदस्यता दी तो वे कांग्रेस नेता हरीश रावत के घर के बाहर धरना देंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी इन दिनों हरिद्वार की लक्सर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं. इसका विरोध उनकी पहली पत्नी और बेटे के साथ ही लक्सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता भी कर रहे हैं. इससे आम से खास बनने का सपने संजोए पूर्व मंत्री को तगड़ा झटका लगा है.

बताते चलें कि बीते दिन पूर्व राज्य मंत्री साहब सिंह सैनी (Former Minister of State Sahab Singh Saini) ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) भी मौजूद रहे.

सैनी पर दर्ज हो चुका है मुकदमा: साहब सिंह सैनी ने हरिद्वार के फेरुपुर गाँव में सैनी समाज का एक बड़ा सैनी जागृति अभियान कार्यक्रम 11 जुलाई 2021 को आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में साहब सिंह सैनी समेत कुछ लोगों पर कोविड नियमों के उल्लंघन का प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद सैनी समाज के लोगों पर दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में साहब सिंह सैनी ने हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया था. हालांकि इससे कुछ हुआ नहीं.

अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री थे साहब: साहब सिंह सैनी अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. सहारनपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद साहब सिंह सैनी कैबिनेट मंत्री बने थे.

पहली पत्नी से है विवाद: सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे साहब सिंह सैनी का अपनी पहली पत्नी से विवाद चल रहा है. इसी साल अक्टूबर में साहब सिंह की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. निचली अदालत ने भरण-पोषण के लिए 15 हजार प्रतिमाह सुमित्रा सैनी को देने के आदेश दिए थे. इसके खिलाफ साहब सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

पहली पत्नी ने 70 हजार रुपए प्रतिमाह मांगे थे: साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी सुमित्रा सैनी ने परिवार न्यायालय में भरण-पोषण के लिए केस दायर किया था. सुमित्रा ने अदालत से कहा था कि साहब सिंह सैनी कैबिनेट मंत्री और एमएलसी रहे हैं. पत्नी होने के नाते उन्हें 70 हजार रुपए प्रतिमाह गुजारा-भत्ता दिलाया जाए. कोर्ट ने चार मई 2019 को 15 हजार रुपये प्रतिमाह सुमित्रा सैनी को देने के आदेश दिए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.