लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री मोहसिन रजा अब यूपी हज समिति का अब काम संभालेंगे. पिछले वर्ष दिसंबर में यूपी राज्य हज समिति के सदस्यों ने उन्हें अध्यक्ष चुना था. हालांकि सरकारी गजट न होने के कारण मोहसिन रजा अब तक कुर्सी से दूर थे. लेकिन अब राज्यपाल की मुहर लगने के बाद गुरुवार को मोहसिन रजा ने हज समिति के दफ्तर पहुंचकर अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया.
यूपी में 43 महीने बाद हुआ हज कमेटी का गठन
सपा की सरकार में तात्कालिक सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में यूपी हज समिति के चेयरमैन सपा के कद्दावर नेता आजम खां बने थे. आजम खां का कार्यकाल खत्म होने के बाद तकरीबन 40 महीने से यूपी हज कमेटी का गठन नहीं हुआ था.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही सरकार ने उर्दू अकादमी, शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के साथ उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का भी गठन किया था. हालांकि आचार संहिता लागून होने के कारण हज समिति के चेयरमैन को निर्वाचित होने के बाद भी काफी इंतजार करना पड़ा. गुरुवार को 3 महीने बाद हज कमेटी के दफ्तर पहुंचकर मोहसिन रजा ने कार्यभार संभाला. चेयरमैन का पद संभालने के बाद यूपी में 43 महीनों के बाद हज कमेटी का गठन पूरा हो सका.