काशीपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और 1976 बैच के आईपीएस होशियार सिंह बलवारिया का कोरोना के चलते निधन हो गया है. उन्हें इलाज के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है.
ये भी पढ़ें: कैलाश अस्पताल में बची है सिर्फ 3 घंटे की ऑक्सीजन, भर्ती हैं 200 कोरोना मरीज
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार काशीपुर में किया गया. पूर्व डीजीपी होशियार सिंह बलवारिया के बेटे विक्रम बलवारिया ने बताया कि उनके पिता नोएडा में रहते थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.