लखनऊः उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में पूर्व ऑडिटर महफूज हुसैन नकवी के लिए एक शोकसभा का आयोजन हुआ. इसमें शिया वक्फ बोर्ड के सभी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित हुए. इस मौके पर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व ऑडिटर महफूज हुसैन नकवी को उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की.
यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में पूर्व ऑडिटर पद पर तैनात रहे महफूज हुसैन नकवी को याद किया गया. उनके निधन पर शिया वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों ने अफसोस जाहिर करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की.
सोमवार को प्रार्थना सभा के बाद शोकाकुल अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिया वक्फ बोर्ड के कार्यालय को बंद कर दिया. इस अवसर पर शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद नसीर हसन और उनके साथ कई कर्मचारियों ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना कि की उनकी रूह को सवाब मिले.