लखनऊ : राजधानी में सोमवार को सपा के पूर्व सांसद रवि वर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हम लोगों ने बड़ी मेहनत से साइकिल के निशान और सपा का झंडा हर घर मे पहुंचाया था. जो मुलायम सिंह का संदेश था. मौजूदा समय में सपा में मुलायम सिंह की नीतियों पर काम कर पाना मुश्किल हो गया था, सपा में अब समाजवाद नहीं बचा है. इसलिए मैंने पार्टी छोड़ी. मध्यप्रदेश में बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैरान परेशान हैं. जिस तरह से मध्य प्रदेश में भाजपा अपने सांसदों को मैदान में उतार रही है. इससे यह साफ पता है लग रहा है कि उनके पास वहां चुनाव लड़ने के लिए उनके पास उम्मीदवार नहीं है.'
उन्होंने कहा कि 'लोकसभा और आने वाले विधानसभा में हम सीटें निकालकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे. हमें यकीन है जो हताशा है लोगों में वो कांग्रेस दूर करेगी. इससे पहले रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने पूर्व सांसद रवि वर्मा व उनकी पुत्री रेखा वर्मा ने मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की थी. उनकी सदस्यता ग्रहण समारोह के वक्त पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कई नेता मौजूद थे.
-
बड़ो का आशीर्वाद लेकर अब आगे बढ़ने का समय है।
— Dr. Purvi Verma (@drpurviverma) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रगतिशील, सकारात्मकता से पूर्ण, सम्मान, करुणा और बड़े उद्देश की राजनीति के लिए परिवर्तन….
क्योंकि परिवर्तन ही युग का नियम है। #NewBeginings #LakhimpurKheri #INC pic.twitter.com/uL0N0Qqo8Z
">बड़ो का आशीर्वाद लेकर अब आगे बढ़ने का समय है।
— Dr. Purvi Verma (@drpurviverma) November 5, 2023
प्रगतिशील, सकारात्मकता से पूर्ण, सम्मान, करुणा और बड़े उद्देश की राजनीति के लिए परिवर्तन….
क्योंकि परिवर्तन ही युग का नियम है। #NewBeginings #LakhimpurKheri #INC pic.twitter.com/uL0N0Qqo8Zबड़ो का आशीर्वाद लेकर अब आगे बढ़ने का समय है।
— Dr. Purvi Verma (@drpurviverma) November 5, 2023
प्रगतिशील, सकारात्मकता से पूर्ण, सम्मान, करुणा और बड़े उद्देश की राजनीति के लिए परिवर्तन….
क्योंकि परिवर्तन ही युग का नियम है। #NewBeginings #LakhimpurKheri #INC pic.twitter.com/uL0N0Qqo8Z
इस अवसर पर रवि प्रकाश वर्मा की पुत्री डॉ. पूर्वी वर्मा ने कहा कि 'हमारे बाबा कांग्रेस पार्टी के बहुत सीनियर मेंबर रहे हैं. आज भी उनका नाम कांग्रेस भवन के पत्थर पर दर्ज है. हमारे खीरी की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया. 2019 में हमने चुनाव लड़ा और चार लाख वोट पाए. जो परिवार हमेशा से समाजवाद को बढ़ावा दे रहा था, अब वहां समाजवाद की दीवार टूट रही थी. पार्टी के ऐसी गतिविधियों का विरोध हमने किया जो समाजवाद के खिलाफ था, लेकिन सुनवाई नही हुई. हमने जो दल आम जनता की आवाज़ उठा रहा है, किसानों की लड़ाई लड़ रहा उसके साथ आने का फैसला लिया.
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी ने संदेश दिया कि नेता कपड़ों से नहीं अच्छी सोच और संघर्ष से बनता है. एक नैरेटिव था कि राजनीति में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं उसको राहुल गांधी ने तोड़ा है. राहुल गांधी को देखकर लगा कि राजनीति में महिलाएं सुरक्षित हैं और साफ सुथरी राजनीति हो सकती है. प्रियंका गांधी ने जब महिलाओं को टिकट दिया "लड़की हूं लड़ सकती हूं" नारा दिया तो बहुत लोग हंसे ये आसान नहीं होता है, नैरेटिव तोड़ना, मगर प्रियंका गांधी ने किया. हम यूपी में अजय राय के साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे.'