नई दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ हुई यूपी पुलिस की बर्बरता की कड़ी निंदा की है. गुरुवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब ने कि एएमयू प्रशासन बच्चों से माफी मांगे और जिन पुलिसवालों ने बर्बरता की है. ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएं.
पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोहम्मद अदीब ने अफसोस के साथ कहा कि जिस तरह से एएमयू के बच्चों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं और ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. हम मांग करते हैं कि एएमयू के वाइस चांसलर यूपी पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं.
'AMU' के छात्रों पर पुलिस की बर्बरता शर्मनाक'
उन्होंने कहा कि जहां इस यूनिवर्सिटी में कभी पुलिस अंदर दाखिल नहीं होती थी. मगर पुलिस कैंपस में दाखिल हुई और पुलिस ने बच्चों की पिटाई की. वहीं एएमयू शासन प्रबंधन बच्चों के साथ खड़ा नहीं हुआ, जबकि प्रशासन को बच्चों के साथ खड़ा होना चाहिए था.
'प्रशासन बच्चों से माफी मांगें'
मोहम्मद अदीब ने मांग की है कि एएमयू प्रशासन बच्चों के साथ आकर माफी मांगें और जो पुलिस ने बर्बरता की है, ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएं. साथ ही यूपी पुलिस ने यूनिवर्सिटी को नुकसान पहुंचाया है. उनसे मुआवजा लिया जाय.