लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता रामप्रसाद चौधरी ने बसपा के कई प्रमुख नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. रामप्रसाद चौधरी के साथ बस्ती के 3 पूर्व विधायक, 6 जिला पंचायत सदस्य और एक दर्जन से अधिक जिला पंचायत के पूर्व सदस्यों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की.
शपथ ग्रहण के दौरान अखिलेश यादव और बस्ती जिलाध्यक्ष ने सभी नेताओं का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया. इस दौरान पार्टी में शामिल नेताओं में 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.
बहुजन समाज पार्टी ने नवंबर महीने में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते रामप्रसाद चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. रामप्रसाद चौधरी के सपा में शामिल होने से बस्ती जिले में बसपा को जोरदार झटका लगा है.
पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने कहा कि मैं जो भी हूं, मुलायम सिंह की वजह से हूं. पहली बार उन्होंने ही 27 साल की उम्र में सांसद का टिकट देकर संसद जाने का मौका दिया था. मैं कहीं बहक गया था, लेकिन अब मैं जिंदगी भर इस लाल टोपी के ही साथ रहूंगा.
इसे भी पढ़ें- बारिश के बाद कोहरा: सड़कें खाली, घरों में दुबके लोग
रामप्रसाद चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों की हालत बद से बदतर कर दी है. गन्ने का मूल्य समाजवादी पार्टी के समय जितना बढ़ा था. आज भी उतना ही है. भाजपा ने किसानों को सिर्फ धोखा देने का काम किया है.
- राम प्रसाद चौधरी, पूर्व बसपा नेता