ETV Bharat / state

आज सपा में शामिल होंगे लालजी वर्मा और रामअचल राजभर

बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेताओं में शामिल रहे पूर्व नेता विधान मंडल दल अध्यक्ष लालजी वर्मा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर आज से समाजवादी पार्टी की साइकिल चलाएंगे. यह लोग विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सत्ता में वापस लाने को लेकर काम करेंगे. बसपा के इन दो दिग्गज नेताओं के साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी मुख्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण करेंगे.

आज सपा में शामिल होंगे लालजी वर्मा और रामअचल राजभर
आज सपा में शामिल होंगे लालजी वर्मा और रामअचल राजभर
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 11:33 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 1:13 PM IST

लखनऊ: बसपा के बड़े नेता रहे लालजी वर्मा और रामअचल राजभर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में होंगे शामिल. बसपा से निष्कासित किए गए विधायक राम अचल राजभर और लालजी वर्मा आज साइकिल पर सवार होंगे. दोनों नेताओं ने पिछले को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. आज दोनों ने विधिवत रूप से सपा में शामिल होने की घोषणा कर दी.

अखिलेश यादव दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी नेताओं को समाजवादी पार्टी के सदस्यता दिलाएंगे. बसपा के दिग्गज रहे यह दोनों नेता पिछड़ी जाति से आते हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर यह बड़ी कवायद मानी जा रही है. इससे समाजवादी पार्टी और मजबूत हो सकेगी.

बता दें कि कुछ समय पहले दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, इसके बाद आज औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कुछ समय पहले राम अचल राजभर और लाल जी वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर आरोप लगाया गया था कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और पंचायत चुनाव के दौरान इन नेताओं ने पार्टी का साथ नहीं दिया. जिसके चलते उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, कोर्ट में हाजिर होने के बाद करेंगे रामलला के दर्शन

बता दें कि समाजवादी पार्टी में आज शामिल होने वाले पूर्व मंत्री लालजी वर्मा बसपा विधानमण्डल दल के नेता रहे हैं व अभी अम्बेडकर नगर की कटेहरी सीट से विधायक हैं तो राम अचल राजभर प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रहे हैं और वर्तमान में अम्बेडकर नगर की अकबरपुर सीट से विधायक हैं.

बस्ती के प्रमुख नेता त्रयम्बक नाथ पाठक सपा में शामिल
बस्ती के प्रमुख नेता त्रयम्बक नाथ पाठक सपा में शामिल

वहीं, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में बस्ती के प्रमुख नेता त्रयम्बक नाथ पाठक, महेश सिंह, रामकरन चौरसिया, अरविंद सिंह, प्रवीन पाठक अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए हैं.

लखनऊ: बसपा के बड़े नेता रहे लालजी वर्मा और रामअचल राजभर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में होंगे शामिल. बसपा से निष्कासित किए गए विधायक राम अचल राजभर और लालजी वर्मा आज साइकिल पर सवार होंगे. दोनों नेताओं ने पिछले को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. आज दोनों ने विधिवत रूप से सपा में शामिल होने की घोषणा कर दी.

अखिलेश यादव दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी नेताओं को समाजवादी पार्टी के सदस्यता दिलाएंगे. बसपा के दिग्गज रहे यह दोनों नेता पिछड़ी जाति से आते हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर यह बड़ी कवायद मानी जा रही है. इससे समाजवादी पार्टी और मजबूत हो सकेगी.

बता दें कि कुछ समय पहले दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, इसके बाद आज औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कुछ समय पहले राम अचल राजभर और लाल जी वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर आरोप लगाया गया था कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और पंचायत चुनाव के दौरान इन नेताओं ने पार्टी का साथ नहीं दिया. जिसके चलते उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, कोर्ट में हाजिर होने के बाद करेंगे रामलला के दर्शन

बता दें कि समाजवादी पार्टी में आज शामिल होने वाले पूर्व मंत्री लालजी वर्मा बसपा विधानमण्डल दल के नेता रहे हैं व अभी अम्बेडकर नगर की कटेहरी सीट से विधायक हैं तो राम अचल राजभर प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रहे हैं और वर्तमान में अम्बेडकर नगर की अकबरपुर सीट से विधायक हैं.

बस्ती के प्रमुख नेता त्रयम्बक नाथ पाठक सपा में शामिल
बस्ती के प्रमुख नेता त्रयम्बक नाथ पाठक सपा में शामिल

वहीं, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में बस्ती के प्रमुख नेता त्रयम्बक नाथ पाठक, महेश सिंह, रामकरन चौरसिया, अरविंद सिंह, प्रवीन पाठक अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए हैं.

Last Updated : Oct 25, 2021, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.