ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री के साइकिल चलाने पर पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने ली चुटकी, कही ये बात...

यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा सरकार के पूर्व मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर टिप्पणी की है. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत द्वारा ऑफिस जाने के लिए साइकिल के प्रयोग कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि 2022 में सब जगह साइकिल ही चलने वाली है.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा.
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 4:43 PM IST

लखनऊः स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर आ रही शिकायत एवं स्मार्ट बिजली मीटर की खरीद को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार को घेरा है. इस दौरान अभिषेक मिश्रा ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत द्वारा ऑफिस जाने के लिए साइकिल के प्रयोग पर भी चुटकी ली है. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर समाजवादी पार्टी ने जो काम किए थे, उन कामों की अनदेखी की गई. अब ऊर्जा मंत्री साइकिल का प्रयोग कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि 2022 में सब जगह साइकिल ही चलने वाली है.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा.

अभिषेक मिश्रा ने लगाया आरोप
बयान जारी करते हुए अभिषेक मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने बिजली को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया था. पोल लगाने, तार बिछाने का बड़े पैमाने पर काम किया गया था, लेकिन योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी सरकार में हुए इस काम की अनदेखी की है. वहीं योगी सरकार ने बीते 4 वर्षों में चार बार बिजली का बिल बढ़ाया है. बिजली का बिल बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग बढ़े हुए बिजली की दरों की वजह से खेती नहीं कर पा रहे हैं. स्मार्ट मीटर के नाम पर ऊर्जा विभाग में बड़ा घोटाला किया गया है. अभिषेक मिश्रा ने इस दौरान आरोप लगाए कि बिजली मीटर की खरीद को लेकर फाइलें गायब कर दी गई है. इसको लेकर जांच होनी चाहिए.

बिजली के मुद्दे पर लगातार भाजपा सरकार को घेर रही सपा
बढ़े हुए बिजली बिल, स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी सरकार लगातार योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेरने का काम कर रही है. गुरुवार को जहां अभिषेक मिश्रा ने बयान जारी कर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल खड़े करते हुए मीटर खरीद की फाइलें गायब होने की बात कही. वहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख खिलेश यादव ने भी बयान जारी कर सरकार पर आरोप लगाए थे. अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में लगातार बिजली के बिल बढ़ रहे हैं. स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं से अधिक बिल वसूला जा रहा है. अखिलेश यादव ने अपने बयान में यह भी कहा था कि आने वाले दिनों में दीपावली के बाद सरकार बिजली के बिल एक बार फिर से बढ़ाने जा रही है.

लखनऊः स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर आ रही शिकायत एवं स्मार्ट बिजली मीटर की खरीद को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार को घेरा है. इस दौरान अभिषेक मिश्रा ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत द्वारा ऑफिस जाने के लिए साइकिल के प्रयोग पर भी चुटकी ली है. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर समाजवादी पार्टी ने जो काम किए थे, उन कामों की अनदेखी की गई. अब ऊर्जा मंत्री साइकिल का प्रयोग कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि 2022 में सब जगह साइकिल ही चलने वाली है.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा.

अभिषेक मिश्रा ने लगाया आरोप
बयान जारी करते हुए अभिषेक मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने बिजली को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया था. पोल लगाने, तार बिछाने का बड़े पैमाने पर काम किया गया था, लेकिन योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी सरकार में हुए इस काम की अनदेखी की है. वहीं योगी सरकार ने बीते 4 वर्षों में चार बार बिजली का बिल बढ़ाया है. बिजली का बिल बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग बढ़े हुए बिजली की दरों की वजह से खेती नहीं कर पा रहे हैं. स्मार्ट मीटर के नाम पर ऊर्जा विभाग में बड़ा घोटाला किया गया है. अभिषेक मिश्रा ने इस दौरान आरोप लगाए कि बिजली मीटर की खरीद को लेकर फाइलें गायब कर दी गई है. इसको लेकर जांच होनी चाहिए.

बिजली के मुद्दे पर लगातार भाजपा सरकार को घेर रही सपा
बढ़े हुए बिजली बिल, स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी सरकार लगातार योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेरने का काम कर रही है. गुरुवार को जहां अभिषेक मिश्रा ने बयान जारी कर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल खड़े करते हुए मीटर खरीद की फाइलें गायब होने की बात कही. वहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख खिलेश यादव ने भी बयान जारी कर सरकार पर आरोप लगाए थे. अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में लगातार बिजली के बिल बढ़ रहे हैं. स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं से अधिक बिल वसूला जा रहा है. अखिलेश यादव ने अपने बयान में यह भी कहा था कि आने वाले दिनों में दीपावली के बाद सरकार बिजली के बिल एक बार फिर से बढ़ाने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.