ETV Bharat / state

लखनऊ की पूर्व मंडलायुक्त अब 'झाड़ू' लगाएंगी

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:13 PM IST

राजधानी लखनऊ की पूर्व मंडलायुक्त और लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Breaking News

लखनऊः राजधानी की पूर्व मंडलायुक्त और लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर अब झाड़ू लगाएंगी. पूर्व मंडलायुक्त कुसुम शर्मा और पूर्व प्रोफेसर पूजा शर्मा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को आम आदमी पार्टी में कई विशिष्ट हस्तियां शामिल हुईं. उन्होंने सभी लोगों को आम आदमी की पार्टी की सदस्यता दिलाई.


दिल्ली की तरह यूपी में भी बनेगी आप की सरकार
कई जिलों में जिला अधिकारी रह चुकीं कुसुम शर्मा ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि मैं दिल्ली सरकार के विकास कार्यों से बहुत प्रभावित हूं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो विकास के काम किए हैं, उन कार्यों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. लखनऊ में श्रीनिवास शर्मा और संतोष दुबे सहित कई हस्तियों ने आप की सदयस्ता ली.

दिल्ली के विकास कार्यों को देख रही है जनता
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रह चुकी पूजा शर्मा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता को प्रदेश में एक ऐसी पार्टी की सरकार की जरूरत है, जिसमें कोई भ्रष्टाचार न हो, जिसकी नीतियां जनहितकारी हों. इसके अलावा महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देने वाली सरकार होनी चाहिए. पूजा ने कहा कि कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जो जनहितकारी कार्य कर रही है उसे पूरा देश देख रहा है. अब उन्हीं जनहितकारी नीतियों की जरूरत उत्तर प्रदेश की जनता को भी है. उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार को स्थापित करना है. जिससे दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की जनता को भी सभी सुविधाएं मिल सकें.

लखनऊः राजधानी की पूर्व मंडलायुक्त और लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर अब झाड़ू लगाएंगी. पूर्व मंडलायुक्त कुसुम शर्मा और पूर्व प्रोफेसर पूजा शर्मा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को आम आदमी पार्टी में कई विशिष्ट हस्तियां शामिल हुईं. उन्होंने सभी लोगों को आम आदमी की पार्टी की सदस्यता दिलाई.


दिल्ली की तरह यूपी में भी बनेगी आप की सरकार
कई जिलों में जिला अधिकारी रह चुकीं कुसुम शर्मा ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि मैं दिल्ली सरकार के विकास कार्यों से बहुत प्रभावित हूं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो विकास के काम किए हैं, उन कार्यों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. लखनऊ में श्रीनिवास शर्मा और संतोष दुबे सहित कई हस्तियों ने आप की सदयस्ता ली.

दिल्ली के विकास कार्यों को देख रही है जनता
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रह चुकी पूजा शर्मा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता को प्रदेश में एक ऐसी पार्टी की सरकार की जरूरत है, जिसमें कोई भ्रष्टाचार न हो, जिसकी नीतियां जनहितकारी हों. इसके अलावा महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देने वाली सरकार होनी चाहिए. पूजा ने कहा कि कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जो जनहितकारी कार्य कर रही है उसे पूरा देश देख रहा है. अब उन्हीं जनहितकारी नीतियों की जरूरत उत्तर प्रदेश की जनता को भी है. उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार को स्थापित करना है. जिससे दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की जनता को भी सभी सुविधाएं मिल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.